Politics On Mohan Bhagwat Statement: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कम से कम 3 बच्चे पैदा करने की बात कहकर सियासी घमासान मचा दिया है. उनके इस बयान से 'हम दो हमारे दो', 'बच्चे दो ही अच्छे' और 'छोटा परिवार सुखी परिवार' के स्लोगन ट्रेंड कर रहे हैं.
Trending Photos
JDU On Mohan Bhagwat Statement: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत के ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर राजनीति जारी है. मोहन भागवत के बयान के सहारे विपक्ष एक सुर में बीजेपी को पर हमलावर है. वहीं अब इस मामले में जेडीयू की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है. जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि आरएसएस चीफ के बयान पर तो कोई टिप्पणी नहीं की लेकिन जनसंख्या विस्फोट पर चिंता जरूर व्यक्त की. उन्होंने कहा कि आरएसएस एक राष्ट्रीय सांस्कृतिक संगठन है. उस पर मैं कोई मंतव्य स्थापित नहीं कर सकता, लेकिन हम लोग बचपन से विद्यालय में पढ़ा करते थे कि देश के अंदर जनसंख्या विस्फोट एक गंभीर समस्या है. उन्होंने आगे कहा कि जनसंख्या नियंत्रण पर इस देश के अंदर विमर्श होता रहा है. इसे कौन किस रूप से अपना नजरिया पेश करते हैं, वह उनका विशेषाधिकार है.
बता दें कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि कम से कम 3 बच्चे पैदा करें, कम आबादी वाला समाज नष्ट हो जाता है. वहीं इस पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि मोहन भागवत 3 बच्चों की बात कर रहे हैं. वहीं बीजेपी के कुछ नेता जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रहे हैं. पहले बीजेपी और आरएसएस आपस में तय कर ले कि जनसंख्या नियंत्रण करना है या जनसंख्या बढ़ाना है. ये तो विरोधाभास है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि इस देश में नियम, कानून और संविधान है. उसी से सबकुछ चलेगा, किसी के कहने से कुछ नहीं होगा.
ये भी पढ़ें- 'CM नीतीश कुमार को नोबेल पुरस्कार दिया जाए...', JDU के कार्यकारी अध्यक्ष की मांग
संघ प्रमुख के बयान पर हैदराबाद के सांसद और AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भी तंज कसा. ओवैसी ने कहा मैं मोहन भागवत से पूछना चाहता हूं कि वह ज्यादा बच्चे पैदा करने वालों को क्या देंगे? क्या वह अधिक बच्चे पैदा करने वालों के बैंक अकाउंट में 1500 रुपये देंगे? ओवैसी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने खुद कहा था कि जिनके ज्यादा बच्चे हैं, उन्हें अपना मंगलसूत्र उतारकर दूसरा पहन लेना चाहिए. पीएम का कहना है कि मुस्लिम आबादी बहुत ज्यादा बढ़ा रहे हैं. वे इसे बदनाम कर रहे हैं. अब मोहन भागवत कहते हैं तीन बच्चे पैदा करें.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!