रबींद्रनाथ महतो के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड, जानिए क्या है झारखंड में स्पीकर का मिथक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2551500

रबींद्रनाथ महतो के नाम दर्ज होगा रिकॉर्ड, जानिए क्या है झारखंड में स्पीकर का मिथक

Rabindranath Mahato: रबींद्रनाथ महतो के नाम दर्ज होने जा रहा लगातार दूसरी बार झारखंड विधानसभा का स्पीकर बनने का रिकॉर्ड. वह झारखंड में लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले विधायक होंगे.  स्पीकर का चुनाव 10 दिसंबर को होना है.

रबींद्रनाथ महतो (File Photo)

Jharkhand Assembly: रबींद्रनाथ महतो एक बार फिर झारखंड विधानसभा के स्पीकर होंगे. राज्य के सत्तारूढ़ गठबंधन की ओर से उनका नाम इस पद के लिए प्रस्तावित किया गया है. यह जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 9 दिसंबर, 2024 दिन सोमवार को विधानसभा परिसर में मीडिया से बातचीत के दौरान दी. उन्होंने उम्मीद जाहिर की है कि रबींद्रनाथ महतो का निर्वाचन सर्वसम्मति से होगा.

विधानसभा के जारी विशेष सत्र के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, स्पीकर का चुनाव 10 दिसंबर को होना है. 65 वर्षीय रबींद्रनाथ महतो संथाल परगना प्रमंडल की नाला विधानसभा सीट से लगातार तीसरी बार जीतकर सदन पहुंचे हैं. वह झारखंड में लगातार दूसरी बार स्पीकर बनने वाले पहले विधायक होंगे.

झारखंड में यह मिथक रहा है कि स्पीकर के पद पर रहते हुए कोई भी जनप्रतिनिधि विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाता. रबींद्रनाथ महतो इस मिथक को तोड़ने वाले पहले जनप्रतिनिधि हैं. उन्होंने पहली बार 2005 में नाला विधानसभा सीट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2009 में उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. इसके बाद 2014, 2019 और 2024 के चुनावों में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी के तौर पर उन्होंने लगातार जीत हासिल की.

रबींद्रनाथ महतो जामताड़ा जिले के बिंदापाथर थाना क्षेत्र अंतर्गत पाटनपुर गांव के निवासी हैं. इसी गांव में उनका जन्म 12 जनवरी, 1960 को हुआ था. उनके पिता गोलक बिहारी महतो प्राथमिक स्कूल के शिक्षक थे, जिनका दो दिन पहले निधन हुआ है.

यह भी पढ़ें:70 करोड़ के बंगले में रहेंगे हेमंत सरकार के 11 मंत्री, 'गृह प्रवेश' की डेट फिक्स

रबींद्रनाथ महतो ने बिहार के भागलपुर विश्वविद्यालय से वर्ष 1982 में बीएससी की डिग्री हासिल की थी. विधानसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग के समक्ष दाखिल हलफनामे के अनुसार, उनकी कुल परिसंपत्ति 97 लाख 56 हजार रुपए है. वर्ष 2024-25 में दाखिल आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी कुल आमदनी 10 लाख 57 हजार 600 रुपए बताई है. केस-मुकदमों के मामले में भी उनका रिकॉर्ड पूरी तरह बेदाग है. उनके खिलाफ किसी थाने या अदालत में अब तक कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

इनपुट: आईएएनएस

यह भी पढ़ें:बिहार में आएगी औद्योगिक क्रांति! पटना से पहले दिल्ली में एम्बेसडर्स मीट का सफल आयोजन

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news