Bangladesh Government Crisis: बांग्लादेश में सत्ता संकट पर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार को बड़ा दिल दिखाना चाहिए और बांग्लादेश मामले पर हस्ताक्षेप करना चाहिए. इस दौरान पप्पू यादव ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी का भी जिक्र किया.
Trending Photos
Bangladesh Crisis: बांग्लादेश को प्रधानमंत्री शेख हसीना अपनी बहन के साथ छोड़कर जा चुकी हैं. वह सत्ता से बेदखल हो चुकी है. वहां के हालात खराब हो चुके हैं. बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को देखकर कर श्रीलंका की याद आ गई होगी. खैर, पड़ोसी देश में हुए तख्तापलट का क्या असर भारत पर होगा ये देखने वाली बात होगी. वहीं, अब इस पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने बयान दिया है. साथ ही उन्होंने इंदिरा गांधी को याद किया और केंद्र सरकार को लेकर कुछ बातें कही हैं.
सांसद पप्पू यादव ने कहा, 'बांग्लादेश में तख्तापलट भारत के लिए नुकसान है. देश की सरकार हिम्मत के साथ हस्तक्षेप करना चाहिए.' पूर्णिया के सांसद ने कहा, 'केंद्र सरकार को सिर्फ राजनीति नहीं, दिल बड़ा करना चाहिए और दक्षिण एशिया के पैरेंट्स की तरह कूटनीतिक-सामरिक क्षमता दिखानी चाहिए.' इस दौरान प्पपू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद किया, और कहा कि जैसा साल 1971 में इंदिरा गांधी ने पूरी दुनिया को दिखाया था.
पूर्णिया से लोकसभा सांसद पप्पू यादव ने आगे कहा, 'बांग्लादेश की हालात अच्छी नहीं है. बांग्लादेश के बिगड़ते हालात को देखकर कर इंदिरा गांधी याद आती हैं.' पप्पू यादव ने आगे कहा कि जब हम लोगों की सुरक्षा, संप्रभु संस्कृति, अर्थव्यवस्था, व्यापार और देश की सुरक्षा की बात करते हैं. तब हमारी नीति महत्वपूर्ण साफ होना चाहिए.
उन्होंने इस दौरान आगे कि जब हमारा पड़ोसी देश दुश्मन बन जाता है, तो हमें सुधारात्मक कदम उठाने की आवश्यकता है. इस मामले में चीन सफल हो गया, क्योंकि उसकी (चीन) बांग्लादेश पर नजर पहले से थी. अब हमें और सावधान रहने की आवश्यकता है. बता दें कि सांसद पप्पू यादव ने 6 अगस्त, 2024 दिन मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है.