Bihar Politics: सीएम नीतीश से मिली बीमा भारती, लेसी सिंह का आ गया बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2360807

Bihar Politics: सीएम नीतीश से मिली बीमा भारती, लेसी सिंह का आ गया बड़ा बयान

Bihar News: बिहार सरकार में मंत्री लेसी ने बीमा भारती की जदयू में वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीमा भारती की पार्टी में वापसी होगी तो यह फैसला मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का होगा. 

बीमा भारती की JDU में एंट्री पर लेसी सिंह रिएक्शन

Bima Bharti News: राजद नेता बीमा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद बिहार के सियासी हलकों में कयासों का बाजार गर्म हो गया है. इस मुलाकात पर बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह ने 30 जुलाई, 2024 दिन मंगलवार को बयान दिया है. लेसी सिंह ने कहा, 'सीएम नीतीश कुमार और बीमा भारती की मुलाकात हुई है. मैं इस मामले पर कुछ नहीं जानती हूं.' उन्होंने कहा कि अगर अगर बीमा भारती पार्टी में आती हैं तो ये सीएम नीतीश कुमार का निर्णय होगा. 

मंत्री लेसी सिंह ने बिहार में आरक्षण के दायरे बढ़ाने के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर कोई बिहार सरकार की मंशा पर सवाल नहीं उठा सकता है. बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने आरक्षण का दायरा बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने रोक लगाया, जिसके बाद बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है. बिहार सरकार सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेगी. 

लेसी सिंह ने कहा, 'विपक्ष अपना काम नहीं कर रहा है, विपक्ष के नेता सदन से गायब रहते हैं. इससे साफ पता चलता है कि विपक्ष बिहार में किस तरह से उदासीन है.' उन्होंने आगे कि जनता यह सब देख रही है. वहीं, कानून व्यवस्था पर कहा कि जनता के बीच जाकर बात करना चाहिए.

बता दें कि बीमा भारती जदयू छोड़कर लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद में शामिल हो गई थीं. उन्होंने पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वहीं, विधानसभा के उपचुनाव में भी बीमा भारती को राजद के टिकट पर हार मिली.

Trending news