Jharkhand News: झारखंड के DGP के पद पर IPS अनुराग गुप्ता की वापसी हो चुकी है. वहीं रांची के उपायुक्त के रूप में मंजूनाथ भजंत्री ने फिर से कार्यभार संभाल लिया है.
Trending Photos
Jharkhand News: झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते ही हेमंत सोरेन एक्शन में आ चुके हैं. दोबारा से सत्ता संभालते ही उन्होंने चुनाव आयोग के फैसलों को पलटते हुए अपने अधिकारियों को वापस बुला लिया है. इसी के तहत झारखंड के DGP के पद पर IPS अनुराग गुप्ता की वापसी हो चुकी है और मंजूनाथ भजंत्री फिर से रांची के उपायुक्त बना दिए गए हैं. दोनों ही अधिकारियों ने अपना कामकाज संभाल लिया है. बता दें कि चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव से पहले DGP और DC सहित कई अधिकारियों को इधर-उधर कर दिया था.
वहीं फिर से झारखंड के DGP का चार्ज संभालने के बाद IPS अनुराग गुप्ता ने कहा कि पुलिस की वर्दी सामाजिक सेवा के लिए है और अगर हम इस लक्ष्य को प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं तो फिर इस वर्दी को पहनने का कोई अधिकार नहीं. उन्होंने कहा कि सिपाही से लेकर डीजीपी तक सबके लिए यह लागू होता है. पुलिस में संवेदनशीलता भी होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य के सभी जिलों का दौरा किया जाएगा और वहां पर हर संगठन से मिलने का काम किया जाएगा. हर चीज को सुधार करने की कोशिश की जाएगी व्हाट्सएप और ईमेल आईडी को सशक्त किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- मोदी सरकार से खुला पंगा लेने के मूड में CM सोरेन! इस मामले में जा सकते हैं कोर्ट
डीजीपी ने कहा कि हर थाने के बाहर पुलिस के पदाधिकारी के ईमेल आईडी और कांटेक्ट नंबर उपलब्ध रहेगी.अगर थाना में किसी व्यक्ति को न्याय नहीं मिले तो वह किसी के पास पर जाकर अपनी शिकायत कर सकता है थाने की कार्रवाई से अगर संतुष्ट नहीं है तो वही अधिकारी को शिकायत कर सकते हैं. पुलिस फोन नहीं उठा पाती है यह शिकायतें मिली है दिल्ली पुलिस से कंपेयर किया जाता है वहां पर पुलिस में बहुत स्पीड है और यह व्यवस्था हम झारखंड में भी लागू करना चाहते हैं. पुलिस सेवा के तौर पर संबंधित जगहों पर पहुंच जाए यह हमारी कोशिश रहेगी. डायल 112 कारगर है. उसकी कार्यशाली में सुधार आ गया है.
ये भी पढ़ें-हेमंत सोरेन की नई सरकार में क्या होगा पहला फैसला? कांग्रेस विधायक ने बता दिया
उधर रांची के उपायुक्त के तौर पर मंजूनाथ भजंत्री ने भी वापसी करते हुए पदभार संभाल लिया है. मंजूनाथ भजंत्री ने आज (शुक्रवार, 29 नवंबर) सवेरे रांची उपयुक्त के तौर पर कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के बाद रांची उपायुक्त ने कहा कि नए दायित्व मिला है. राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर उतरना हमारी प्राथमिकताएं होंगी. उन्होंने कहा कि जो जिला प्रशासन के पिलर्स हैं, जैसे- प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, पंचायत और पुलिस स्टेशन, वहां पर जितने भी पदाधिकारी हैं, वह संवेदनशीलता के साथ काम करेंगे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!