पशुपति कुमार पारस का कहना है कि गाड़ी के गड्ढ़े में पड़ जाने के चलते ये परेशानी हुई है. तबियत खराब होने के चलते वे योग नहीं कर पाए.
Trending Photos
Pashupati Paras Health: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की तबियत बिगड़ गई. योग करने के दौरान तबियत बिगड़ने के दौरान उनके पीए ने उन्हें पकड़कर सोफे पर बैठाया. बताया जा रहा है कि योग दिवस के मौके पर वे कोनहारा घाट पर आयोजित योग शिविर में पहुंचे थे. पशुपति कुमार पारस का कहना है कि गाड़ी के गड्ढ़े में पड़ जाने के चलते ये परेशानी हुई है. तबियत खराब होने के चलते वे योग नहीं कर पाए. अब दिल्ली में उनका इलाज कराया जाएगा.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनकी तबीयत पहले से खराब थी और पटना के डॉक्टर से उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने कहा कि अब वो दिल्ली एम्स में अपनी जांच कराएंगे. उन्होंने कहा कि योग दिवस का इतना महत्वपूर्ण प्रोग्राम था, इसलिए वह चले आए थे. तबीयत बिगड़ने के बाद सहयोग से पशुपति कुमार पारस को मंच से उतारा गया और फिर वह वापस पटना चले गए. बता दें कि हाजीपुर के कोनहारा घाट स्थित नेपाली छावनी मंदिर के पीछे विश्व योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के अलावा वैशाली डीएम यशपाल मीणा सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें- Bihar: महागठबंधन से नाराज हैं CM नीतीश? पहले तमिलनाडु का दौरा रद्द, अब कैबिनेट बैठक भी स्थगित
योग दिवस पर बीजेपी नेता सुशील मोदी ने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि तेजस्वी यादव जो खुद को खिलाड़ी कहते हैं, नीतीश कुमार जो कहते हैं कि मैं हमेशा योग करता हूं वो भी अपने समर्थकों से कहते हैं कि योग दिवस के मौके पर शामिल न हों. यह कोई पार्टी का कार्यक्रम नहीं है. इसे पतंजलि योग पीठ ने आयोजित किया था. यह कोई संघ का कार्यक्रम नहीं है. यहां जो लोग मौजूद थे वो बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं थे. सिर्फ इसलिए कि क्रेडिट मोदी जी को न मिल जाए, ये लोग योग दिवस का बहिष्कार करते हैं.
ये भी पढ़ें- पटना में विपक्षी पार्टियां तैयार करेगी 2024 लोकसभा चुनाव के लिए रोड मैप, इन मुद्दों पर बन सकती है सहमति
वहीं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने देशवासियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सभी को बधाई! योग हमारी सभ्यता की महान उपलब्धियों में से एक है. योग, शरीर और मन के बीच संतुलन स्थापित करता है. योग, जीवन के प्रति एक समग्र दृष्टिकोण है. योग हमारे जीवन में बढ़ती चुनौतियों का सामना करने के लिए हम सभी को और अधिक सक्षम बनाता है.
रिपोर्ट- रवि मिश्रा