Fateh Bahadur Singh: फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान से RJD ने किया किनारा, JDU और कांग्रेस ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2035769

Fateh Bahadur Singh: फतेह बहादुर सिंह के विवादित बयान से RJD ने किया किनारा, JDU और कांग्रेस ने कही ये बात

Bihar Politics: मां सरस्वती पर राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह की विवादित टिप्पणी से पार्टी ने खुद को अलग कर लिया है. राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह पार्टी की लाइन नहीं है. राजद प्रवक्ता ने अपने ही विधायक को नास्तिक बताया. जदयू और कांग्रेस ने भी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया.

RJD विधायक फतेह बहादुर सिंह

Bihar Politics: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के उद्घाटन से ठीक पहले राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह ने ब्रह्माजी और मां सरस्वती पर विवादित कमेंट करके राजनीतिक पारे को बढ़ा दिया है. फतेह बहादुर सिंह के बयान के खिलाफ बीजेपी सहित तमाम हिंदूवादी संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है. विवाद बढ़ता देख आरजेडी ने खुद को इस बयान से अलग कर लिया है. राजद प्रवक्ता शक्ति यादव ने साफ कहा कि फतेह बहादुर क्या बोल रहे हैं, क्या नहीं. इससे हमारी पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है. हमारी पार्टी सभी धर्म का सम्मान करती है. 

राजद प्रवक्ता ने कहा कि यह पार्टी की लाइन नहीं है. राजद प्रवक्ता ने अपने ही विधायक को नास्तिक बताया. शक्ति यादव ने कहा कि वह नास्तिक प्रवृत्ति के लोग हैं, जो इस तरीके का बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म के लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं. हम जिस धर्म को मानते हैं, वह हमारा अपना कर्तव्य है. इसी तरह से जो लोग किसी और धर्म के मानते हैं, वह उनका अपना कर्तव्य है. फतेह बहादुर सिंह को इन सब चीजों से परहेज करना चाहिए. यह गलत चीज है.

ये भी पढ़ें- Fateh Bahadur Singh: हिंदू आस्था से खेल रही RJD! तेजस्वी के विधायक ने ब्रह्मा जी और मां सरस्वती पर किया विवादित कमेंट

जदयू और कांग्रेस ने भी राजद विधायक फतेह बहादुर सिंह के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया. कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर ने फतेह बहादुर सिंह के बयान की निंदा करते हुए कहा कि कुछ अल्पज्ञानी लोग हिंदू धर्म पर प्रवचन और उपदेश देने लगते हैं. उनको प्रवचन और उपदेश देने से पहले अध्ययन करने की आवश्यकता है. राजेश राठौर ने कहा कि हम राजद विधायक से कहना चाहते हैं कि पहले वह ध्यान से कोई बात समझें और फिर बोलें, क्योंकि वह समाज के आईना हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: जॉर्ज से शुरू कहानी ललन सिंह तक पहुंची, क्या शापित है JDU का अध्यक्ष पद? नीतीश कुमार हैं अपवाद

वहीं जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि हम लोगों ने कई बार इस बात को स्पष्ट किया है कि धर्म आस्था का विषय होता है और किसी को भी दूसरे की आस्था से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि हम लोग 'सर्व धर्म सद्भाव' वाले लोग हैं. हम हर धर्म और जाति के लोगों का सम्मान करते हैं. कुछ लोग सस्ती लोकप्रियता के लिए इस तरह का बयान देते रहते हैं. जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे लोगों को इस तरीके के बयान देने से बचना चाहिए. 

रिर्पोट- सन्नी

Trending news