Jharkhand News: 8 महीने पहले बरामद शव किसका इस बात में उलझी पुलिस, कब्र खोदकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608007

Jharkhand News: 8 महीने पहले बरामद शव किसका इस बात में उलझी पुलिस, कब्र खोदकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा

Jharkhand News: झारखंड के गढ़वा जिले में 8 महीने पहले बरामद हुए शव को लेकर कंफ्यूजन बरकरार है. बरामद शव किसका है इस बात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

कब्र खोदकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा

गढ़वा: गढ़वा जिले के भंडरिया थानांतर्गत मदगड़ी (क) चिरैयाटांड़ के खजूरबनवा जंगल से पिछले वर्ष 15 मई 2024 को बरामद अज्ञात युवती का शव किसका है इसकी जांच में पुलिस फिर ms जुट गई है. कोर्ट के निर्देशानुसार पुलिस ने दंडाधिकारी के रूप में उपस्थित भंडरिया अंचलाधिकारी राकेश भूषण सिंह व चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार के उपस्थिति में काजल बानो के पिता असगर के द्वारा कब्र खोदकर मृतिका पलामू जिले के पिपराटाड थाना क्षेत्र के दूनूदाग गांव निवासी 19 वर्षीय सजबुन खातून की अस्थि को सील कर डीएनए टेस्ट के लिए भेज दिया है.

बता दें कि भंडरिया पुलिस ने चिरैयाटांड़ के जंगल से बालू में दफन किये गये एक अज्ञात लड़की का क्षत विक्षत शव 15 मई को बरामद किया गया था. वहीं से उसे अंत्यपरीक्षण के लिए रांची रिम्स में भेज दिया था. जिसके बाद शव की पहचान भंडरिया निवासी असगर अली ने अपनी बेटी काजल बानो के रूप में की थी. वहीं शव की शिनाख्त होने पर उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया गया था. लेकिन अंतिम संस्कार के 10 दिन बाद बेंगलुरु से काजल बानो अपने घर लौट आई थी.

इधर अचानक किसी बात से नाराज होकर काजल भंडरिया के जोगिया मठ मेले में जाने की बात कहकर बेंगलुरु चली गई. वहीं बेटी के बारे में किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिलने के बाद काजल के पिता असगर ने भी भंडरिया थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसी बीच भंडरिया पुलिस को चिरैयाटांड़ के जंगल से एक अज्ञात शव की जानकारी मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने शव के पहचान कराई थी. जिसके बाद उसके परिजनों ने कपड़ा देखकर अपने बेटी के शव होने के बाद कही थी.

ये भी पढ़ें- देश छोड़ने से पहले नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने झारखंड के इस शहर में गुजारे थे आखिरी घंटे, पीएम ने मन की बात में किया जिक्र

लेकिन अंतिम संस्कार कर देने के बाद काजल बानो अपने घर लौट गई. जिसके बाद इस बात पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि जंगल से बरामद शव किसका है. इस बीच पलामू जिले के पिपराटांड़ थाना क्षेत्र के इस अज्ञात मृतिका सजबुन खातून के अप्राथमिकी अभियुक्त मो० एजाजुल हक उर्फ एजाज अहमद, मो० सहाबुद्दीन अंसारी एवं नसीम अंसारी के द्वारा मृतिका के अन्य तीन अभियुक्त द्वारा एकमत होकर हत्या कर शव को भंडरिया थाना क्षेत्र के खजूरबनवा जंगल में छिपा देने की बात स्वीकार किया गया था. जिसके बाद पुलिस ने शव को जांच के लिए कब्र से खोदकर भेज दिया गया. इधर इस मामले में थाना प्रभारी चेतन सिंह ने कहा कि कोर्ट के निर्देश पर शव को कब्र से निकालकर जांच के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए गहन जांच कर रही है.

 इनपुट- आशीष प्रकाश राजा

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news