Sanjay Yadav: तेजस्वी यादव के करीबी नेता को जान से मारने की धमकी, मांगे 20 करोड़, नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608040

Sanjay Yadav: तेजस्वी यादव के करीबी नेता को जान से मारने की धमकी, मांगे 20 करोड़, नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने को कहा

Sanjay Yadav: तेजस्वी यादव के करीबी नेता और राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव को जान से मारने की धमकी दी गई है. साथ ही उनसे 20 करोड़ की रंगदारी मांगी गई है.

संजय यादव

पटना: बिहार के नेता इन दिनों अपराधियों के निशाने पर हैं. बीचे दिने नीतीश सरकार के मंत्री संतोष सिंह से 30 लाख रुपये की मांग करते हुए अंजाम भुगतने की धमकी दी गई थी. वहीं अब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी राजद के राज्यसभा सांसद संजय यादव से रंगदारी मांगी गई है. कॉल करने वालों ने संजय यादव से 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की है. जिसके बाद सांसद ने पूरे मामले की शिकायत सचिवालय थाने दर्ज कराई है. कॉलर ने रंगदारी नहीं देने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहने कहा है.

पुलिस फिलहाल धमकी देने वाले कॉलर की पहचान करने में लगी हुई है. आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. इस बात की जानकारी RJD प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि एक कुख्यात अपराधी ने संजय यादव से पहले मोटी रकम की मांग की और नहीं देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी तक दी है. यह धमकी कोई और नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय कुख्यात अपराधी जोगिंदर ग्योंग उर्फ़ जोगा डॉन ने विदेशी नंबर से कॉल कर दी हैं. इस धमकी भरे कॉल में जोगिंदर ने यह भी कहा है कि अगर मुंह मांगी कीमत बीस करोड़ नहीं दिया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें- Jharkhand News: 8 महीने पहले बरामद शव किसका इस बात में उलझी पुलिस, कब्र खोदकर डीएनए टेस्ट के लिए भेजा

इस बाबत पटना के सचिवालय थाना में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज करवा दी गई है और इसकी जानकारी DGP बिहार से लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और हरियाणा के साथ दिल्ली के कमिश्नर ऑफ़ पुलिस को भी दे दी गई है. बता दें कि संजय यादव की गिनती बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के करीबी नेताओं में होती है. हरियाणा के रहने वाले संजय यादव को तेजस्वी के निजी सलाहकार के रूप में जाना जाता है. पिछले साल पार्टी ने कई वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार कर तेजस्वी यादव ने उन्हें राज्यसभा भेजा था.

इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news