आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अग्रिम पंक्ति में जगह नहीं दी गई. इस पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह को विकसित भारत की सोच के साथ आना चाहिए. वो एनडीए के साथ आए, एनडीए में उनका स्वागत है. वो हमारे चाचा हैं, मेरी उनको सलाह है कि कम से कम वो अपने समाज का सम्मान और अपनी प्रतिष्ठा तो बचा लें.
Trending Photos
पटना: आरजेडी कार्यकारिणी की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को अग्रिम पंक्ति में जगह नहीं दिए जाने पर बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने तंज कसा है. मंत्री संतोष सिंह का कहना है की यह जगदानंद सिंह का अपमान है. उनका कहना है की कार्यकारिणी की बैठक में उन्हें पहली पंक्ति में स्थान नहीं दिया गया, जिससे उनके समर्थकों में नाराजगी है. उन्होंने आगे कहा की, 'अब समय आ गया है कि जगदानंद सिंह राजद छोड़कर एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में शामिल हो जाएं.'
संतोष सिंह ने कहा, 'जगदानंद सिंह को अपनी प्रतिष्ठा और समाज की इज्जत बचाने के लिए एनडीए के साथ आना चाहिए. राजद में अब उनका सम्मान नहीं रह गया है. तेजस्वी यादव अब नए जगदानंद सिंह की तलाश में हैं, जो पार्टी में उनकी इच्छाओं को पूरा कर सके.' उन्होंने कहा कि जगदानंद सिंह ने हमेशा लालू परिवार के प्रति अपनी वफादारी निभाई, लेकिन अब तेजस्वी यादव उन्हें भूल चुके हैं और उनका सम्मान नहीं किया जा रहा.
संतोष सिंह ने यह भी कहा कि एनडीए में उनका स्वागत है, और उन्हें कम से कम अपनी प्रतिष्ठा को बचाना चाहिए. मंत्री संतोष सिंह ने आगे कहा कि राजद में उनकी स्थिति अब खराब हो चुकी है और इसलिए एनडीए में शामिल होने का यह सही समय है.
वहीं, संतोष सिंह के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. दरअसल, मंत्री को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली थी, जिसके बाद बिहार पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. धमकी देने वाले आरोपी को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन फिर भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोई खतरा नहीं लिया जा रहा है.
गौरतलब है कि राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को लालू प्रसाद यादव के बराबर अधिकार दिए गए हैं. पार्टी के संविधान में संशोधन के बाद यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हो गया. इस राजनीतिक घटनाक्रम के बीच यह देखना होगा कि जगदानंद सिंह और राजद के अन्य नेता इस स्थिति पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
इनपुट एजेंसी- आईएएनएस
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!