Khunti News: खूंटी में अवैध बालू खनन रोकने के लिए खनन विभाग की छापेमारी, दो ट्रैक्टर जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608054

Khunti News: खूंटी में अवैध बालू खनन रोकने के लिए खनन विभाग की छापेमारी, दो ट्रैक्टर जब्त

खूंटी जिले में अवैध तरीके से बालू खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ खनन विभाग ने सख्त कार्रवाई शुरू की है. शुक्रवार को अड़की थाना क्षेत्र के नारदा और करकरी नदी के बालू घाटों से अवैध रूप से बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जब्त किया गया. विभागीय टीम ने इस कार्रवाई के दौरान ट्रैक्टरों के चालकों को पकड़ने में सफलता नहीं पाई, लेकिन ट्रैक्टरों को जब्त कर उन्हें अड़की थाना में सुरक्षित रखवाया गया.

Illegal Sand Minning

खूंटी जिले में अवैध तरीके से खनन कर ढुलाई करने वालों के खिलाफ जिला खनन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में शुक्रवार को अड़की थाना क्षेत्र के नारदा और करकरी नदी के बालू घाटों से दो ट्रैक्टरों को अवैध रूप से बालू लोड करते हुए पकड़ा गया.

इस कार्रवाई के दौरान जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह के नेतृत्व में विभागीय टीम ने निरीक्षण अभियान चलाया. निरीक्षण के दौरान दोनों ट्रैक्टरों को जब्त किया गया, हालांकि इनके चालक मौके से फरार होने में सफल रहे. जिला खनन पदाधिकारी राम नरेश सिंह ने बताया कि अवैध बालू खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए विभाग नियमित रूप से औचक निरीक्षण कर रहा है.

राम नरेश सिंह के साथ खान निरीक्षक पिंटू कुमार भी इस अभियान में शामिल थे. दोनों ने अड़की थाना क्षेत्र के गितिलबेड़ा कडरुडीह से बालू लोड कर रहे ट्रैक्टरों को जब्त किया और उन्हें अड़की थाना में सुरक्षित रखा. उन्होंने कहा कि अवैध खनन और बालू परिवहन के खिलाफ विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी.

जिला खनन पदाधिकारी ने यह भी बताया कि अवैध खनन को रोकने के लिए एक टास्क फोर्स भी बनाई गई है, जो समय-समय पर छापेमारी करती है. इसके साथ ही सरकारी बालू घाटों के संचालन की प्रक्रिया भी तेज की जा रही है. उन्होंने कहा कि अड़की और रनिया क्षेत्र में जल्द ही बालू घाटों का संचालन शुरू होगा, जबकि मुरहू, तोरपा, और कर्रा क्षेत्र में पहले से बालू घाट संचालित हो रहे हैं.

इसके अतिरिक्त, जिले में अब तक 160 अवैध बालू लदे वाहन जब्त किए गए हैं, और 201 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. वन अधिनियम के तहत भी कई कार्रवाई की गई है, जिससे अवैध खनन और परिवहन पर असर पड़ा है.

ये भी पढें- Bihar Politics: 2025 में नीतीश कुमार नहीं बनेंगे मुख्यमंत्री? CM फेस पर अमित शाह ने JDU अध्यक्ष के सामने फिर से बड़ी बात कह दी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news