Bihar Politics: प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों का भविष्य सिर्फ 5 लोग ही तय कर रहे हैं.
Trending Photos
पटनाः Prashant Kishor: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर बिहार में अफसरों का जंगल राज स्थापित करने के लिए जोरदार हमला बोला है. जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने हमला बोलते हुए कहा कि 13 करोड़ बिहार के लोगों का भविष्य सिर्फ 5 लोग ही तय कर रहे हैं. वह 5 लोग है, पहले नीतीश कुमार खुद और उनके द्वारा चुने गए. 4 सेवानिवृत्त अफसर जिनकी ना तो कोई संवैधानिक और ना ही जनता के प्रति किसी तरह की कोई जवाबदेही है.
'नीतीश सरकार में अफसरों का जंगल राज'
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि नीतीश कुमार ने सत्ता का इस तरह का केंद्रीकरण किया है कि जनता की तो छोड़िए, नीतीश राज में अफसर विधायक और सांसद की भी नहीं सुनते. उन्होंने आगे कहा कि नीतीश सरकार में अफसरों का जंगल राज चल रहा है जो दिन में कलम के माध्यम से लूट रहे हैं. अफसर कोई भी काम बिना पैसे के नहीं करता.
यह भी पढ़ें- BPSC शिक्षक नियुक्ति में बड़ा फर्जीवाड़ा, चयनित अभ्यर्थी की जगह गलत तरीके से फर्जी शिक्षकों की हुई बहाली
'नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में करते है लूटपाट'
वहीं प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव जी (Lalu Prasad Yadav) के समय अपराधी रात को लूटपाट करते थे, लेकिन नीतीश कुमार के राज में अफसर दिन में ही लूटपाट कर रहे है. अफसर राज का परिणाम यह है कि पिछले कुछ सालों में बिहार में भ्रष्टाचार में बहुत ही तेजी से बढ़ोतरी हुई है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!