Bihar BJP New President: बिहार भाजपा को नए अध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार, अब इस दिन होगी वोटिंग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618179

Bihar BJP New President: बिहार भाजपा को नए अध्यक्ष के लिए करना होगा इंतजार, अब इस दिन होगी वोटिंग

Bihar BJP New President: बिहार भाजपा को नए अध्यक्ष के लिए अभी इंतजार करना होगा. इसके लिए अब 5 फरवरी को वोटिंग होगी.

बिहार भाजपा अध्यक्ष

पटना: बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष के लिए होने वाले चुनाव को फिलहाल टाल दिया गया है. पहले 19 जनवरी को बिहार भाजपा अध्यक्ष के लिए चुनाव होने वाला था लेकिन दिल्ली विधानसभा चुनाव और अन्य कारणों से इसे टालकर 5 फरवरी के लिए बढ़ा दिया गया है. बता दें कि बिहार भाजपा के नए अध्यक्ष के लिए बिहार भाजपा के  243 से ज्यादा प्रतिनिधि वोट डालेंगे. वहीं अगर किसी नाम पर सभी की सर्वसम्मति बनती है तो वोटिंग नहीं होगी.

दरअसल बीजेपी के केंद्रीय कार्यालय द्वारा बिहार भाजपा अध्यक्ष चुनाव को टालने का निर्देश दिया गया था. बता दें कि बिहार भाजपा के लगभग 50 से ज्यादा पदाधिकारी दिल्ली चुनाव में व्यस्त हैं. इसके अलावा, पार्टी द्वारा आयोजित ‘संविधान गौरव अभियान’ भी 25 जनवरी को समाप्त हुआ है.

पार्टी सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए अगर एक नाम पर सभी की सहमति किसी बन जाती है, तो चुनाव की ज़रूरत नहीं पड़ेगी. ऐसे में बिना वोटिंग के ही नए अध्यक्ष का ऐलान किया जाएगा. लेकिन अगर किसी नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनती है, तो चुनाव होगा. अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए बिहार भाजपा के हर विधानसभा क्षेत्र से चुने गए 243 से ज्यादा प्रतिनिधि वोट डालेंगे.

बिहार भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी के संविधान के मुताबिक, प्रतिनिधि परिषद की बैठक में नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान होता है. यह बैठक 19 जनवरी को होने वाली थी. लेकिन 19 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘मन की बात’ कार्यक्रम होने के कारण इस को चुनाव को आगे के लिए टाल दिया गया. इसके बाद गणतंत्र दिवस के बाद चुनाव कराने की बात कही गई.

ये भी पढ़ें- 3 दोस्त...20 रुपए का देशी पाउच...शाम को छलकाया जाम और 1 की हो गई मौत

चुनाव के बाद ही ये तय होगा कि बिहार भाजपा का नया अध्यक्ष कौन है. बिहार विधानसभा चुनाव से पार्टी के लिए इस चुनाव को काफी अहम माना जा रहा है. ऐसे में नए अध्यक्ष के सामने चुनाव से पहले पार्टी को मज़बूत करने और चुनाव की तैयारी करने की बड़ी ज़िम्मेदारी होगी.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news