बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालने की तैयारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2619298

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवक संघ के कर्मियों का जोरदार प्रदर्शन, मसाल जुलूस निकालने की तैयारी

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवकों संघ ने आज पटना समेत बिहार के 40 जिलों में अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी बिहार रक्षा वाहिनी कार्यालय से लेकर पटना जिला अधिकारी के कार्यालय तक पैदल चले. संघ के अध्यक्ष सुदेश्वर प्रसाद ने कहा कि सरकार उनके साथ दोहरी नीति अपना रही है.

Strong demonstration by workers of Bihar Raksha Vahini Swayamsevak Sangh know matter

बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवकों संघ ने आज पटना सहित बिहार के 40 जिलों में अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. यह प्रदर्शन बिहार रक्षा वाहिनी कार्यालय से लेकर पटना जिला अधिकारी के कार्यालय तक पैदल किया गया. प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाई और अपनी मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की. इस प्रदर्शन में संघ के सदस्य शामिल हुए थे, जिन्होंने शांतिपूर्वक लेकिन मजबूत तरीके से अपनी नाराजगी जताई.

संघ का आरोप और चेतावनी
बिहार रक्षा वाहिनी स्वयंसेवकों संघ के अध्यक्ष सुदेश्वर प्रसाद ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि सरकार उनके साथ दोहरी नीति अपना रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर सरकार उनकी मांगों को नहीं सुनती है, तो यह प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा. सुदेश्वर प्रसाद ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 28 जनवरी को जिला कार्यालय से एक रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्रदर्शनकारियों द्वारा थाली पीटते हुए सरकार की दोहरी नीति का विरोध किया जाएगा.

मसाल जुलूस निकालने की तैयारी
सुदेश्वर प्रसाद ने यह भी बताया कि 29 जनवरी को गृह रक्षा वाहिनी के कर्मचारी एक मसाल जुलूस निकालेंगे, जिसमें वे शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांगों के समर्थन में सड़कों पर उतरेंगे. यह जुलूस जिला कार्यालय से शुरू होकर जिला अधिकारी कार्यालय तक जाएगा. प्रदर्शन में शामिल पांच लोगों को जिला अधिकारी से मुलाकात करने के लिए जिला डंडा अधिकारी ने कार्यालय भेजा है. यह प्रदर्शन आगामी दिनों में और तेज हो सकता है अगर सरकार उनकी मांगों को अनदेखा करती है.

ये भी पढें- जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला, टिकट के बदले रुपये वसूली का लगाया आरोप

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news