यूपीएससी में पहला स्थान लाने वाली इशिता किशोर बिहार से हैं. सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया का ताल्लुक बिहार के बक्सर से है. पटना के रहने वाले राहुल को 10वां स्थान मिला तो अररिया के अविनाश कुमार 17वें नंबर पर हैं.
Trending Photos
UPSC Result 2022: यूपीएससी (UPSC) का रिजल्ट मंगलवार (23 मई) को जारी कर दिया गया है. सिविल सेवा परीक्षा में एक बार फिर से बिहार के छात्रों ने अपना जलवा दिखाया है. इस बार यूपीएससी में बिहार के 30 अभ्यार्थी सफल हुए हैं. 3 साल बाद फिर से किसी बिहारी ने पहला स्थान हासिल किया है. टॉप 2 कैंडिडेट लड़कियां हैं और दोनों बिहार की रहने वाली हैं. इससे पहले 2020 में बिहार के कटिहार के निवासी शुभम ने टॉप किया था.
इस बार टॉप-20 में कई बिहारी शामिल हैं. यूपीएससी में पहला स्थान लाने वाली इशिता किशोर बिहार से हैं. सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया का ताल्लुक बिहार के बक्सर से है. पटना के रहने वाले राहुल को 10वां स्थान मिला तो अररिया के अविनाश कुमार 17वें नंबर पर हैं. बिहार के जबरदस्त प्रदर्शन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी खुश हैं. उन्होंने सभी सफल उम्मीदवारों को बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस बार संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा में टॉप-4 में लड़कियां ही रहीं हैं. टॉपर इशिता किशोर और सेकेंड टॉपर गरिमा लोहिया को विशेष शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बक्सर की गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया है. देश की बेटियों की यह सफलता आधी आबादी को प्रेरणा प्रदान करेगी. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी सभी सफल उम्मीदवारों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.
ये भी पढ़ें- JAC Result 2023: घर का काम करके परीक्षा देने जाती थी इंटर साइंस स्टेट टॉपर दिव्या, जानें क्या है संघर्ष की कहानी
बिहार के सफल कैंडिडेट के नाम और रैंक