नवादा में चोरों के हौसले बुलंद, डिफेंस इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये और गहने की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1548966

नवादा में चोरों के हौसले बुलंद, डिफेंस इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये और गहने की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के खसरा गांव में चोरों ने डिफेंस इंजीनियर के घर से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और डेढ़ लाख नकद की चोरी कर ली गई. घटना शनिवार की मध्य रात्रि को हुई. घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे. 

नवादा में चोरों के हौसले बुलंद, डिफेंस इंजीनियर के घर से 20 लाख रुपये और गहने की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नवादाः बिहार के नवादा जिले के पकरीबरावां थाना इलाके के खसरा गांव में चोरों ने डिफेंस इंजीनियर के घर से करीब 20 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और डेढ़ लाख नकद की चोरी कर ली गई. घटना शनिवार की मध्य रात्रि को हुई. घटना के वक्त घर के लोग सो रहे थे. यह वारदात गोकर्ण सिंह के घर में हुई है.

20 लाख रुपये और जेवरात की चोरी
बताया जा रहा है कि चोरों ने छत के सहारे दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और कमरे में गोदरेज का लॉक तोड़कर उसमें रखे सारे सोने के जेवरात और नकद रुपये को लेकर चले गए. सुबह के समय जब हम लोग उठे तो देखा कि घर में चोरी हो गई और गोदरेज खुला हुआ है. पीड़ित आदित्य कुमार ने बताया कि घर में चोर छत के सहारे अंदर घुसा और दो कमरों का ताला तोड़कर 20 लाख रुपए के जेवरात और एक लाख नकद रुपए की चोरी कर के फरार हो गया है. 

डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग
उन्होंने बताया कि बड़े भाई डिफेंस में जूनियर इंजीनियर हैं. भाभी का सारा गहना घर में गोदरेज में रखा था. जिसकी चोरी की गई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. इधर, एसडीपीओ ने डॉग स्क्वायड बुलाने की मांग की गई है. 

परिवार में पसरा मातम
बताया जा रहा है कि गृहस्वामी का एक मार्केट नवादा जमुई पथ पर भगवानपुर गांव के समीप है. वहां भी कुछ दिनों पूर्व चोरी हुई थी. इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा है. वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि पकरीबरावां पुलिस की बेहतर पेट्रोलिंग व्यवस्था नहीं रहने के कारण लगातार चोरी की घटना हो रही है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से बेहतर पेट्रोलिंग व्यवस्था करने की मांग की है.
इनपुट- यशवंत सिन्हा

यह भी पढ़ें- Bihar Police: शेखपुरा में भूमि विवाद में तीन लोगों की मौत, गांव में पुलिस कर रही है कैम्प

Trending news