RJD के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राज्य सरकार की स्वास्थ्य नीति पर भी सवाल उठाया है.
Trending Photos
Patna: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे राज्य में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसके बाद से विपक्ष राज्य सरकार पर हमलावर हो रहा है. इसी बीच RJD के तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने राज्य सरकार की स्वास्थ्य नीति पर भी सवाल उठाया है.
नीतीश सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय में वही कहा है जो मैं कई वर्षों से कह रहा हूँ कि बिहार में
57% डॉक्टर
71% नर्स
72% लैब टेक्नीशियन
50% ANMऔर आज सबसे महत्वपूर्ण गिने चुने वेंटिलेटर चलाने के लिए 80% ऑपरेटरों की कमी है।
अब कब जागिएगा माननीय मुख्यमंत्री जी? कृपया जागिए।— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 29, 2021
कोरोना के बढ़ते हुए मामले की वजह से तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर के राज्य सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट कर के कहा, 'नीतीश सरकार ने माननीय उच्च न्यायालय में वही कहा है जो मैं कई वर्षों से कह रहा हूँ कि बिहार में 57% डॉक्टर,71% नर्स,72% लैब टेक्नीशियन, 50% ANM और आज सबसे महत्वपूर्ण गिने चुने वेंटिलेटर चलाने के लिए 80% ऑपरेटरों की कमी है. अब कब जागिएगा माननीय मुख्यमंत्री जी? कृपया जागिए.'
जब मैं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों की बहाली की आस लगाए युवाओं को चुनावों में विश्वास दिला रहा था तब आप बड़े अहंकार से कहते थे-
"उसको कुछ पता है? कहाँ से उतने लोगों को बहाल करेगा?"
आज उसी तेवर और अहंकार से उच्च न्यायालय को आप जवाब क्यों नहीं देते?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 29, 2021
इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों की बहाली को लेकर भी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'जब मैं स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों में रिक्त पड़े लाखों पदों की बहाली की आस लगाए युवाओं को चुनावों में विश्वास दिला रहा था तब आप बड़े अहंकार से कहते थे, उसको कुछ पता है? कहाँ से उतने लोगों को बहाल करेगा? आज उसी तेवर और अहंकार से उच्च न्यायालय को आप जवाब क्यों नहीं देते?'
एक साल हो गया कोविड महामारी का।
आपने जो पिछली बार सभी तैयारी कर लेने के ताल ठोककर दावे किए थे वो तैयारी, वो संरचना, वो सामग्री, वो भंडार, वो कर्मी, वो अस्पताल, वो तालमेल और वो अहंकारी आत्ममुग्ध 'मुखिया' कहाँ है?
क्या आपकी सारी तैयारी आँकड़े छुपाने व लोगों को 'निपटाने' की ही थी?
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) April 29, 2021
ये भी पढ़ें: Bihar में कोरोना केस बढ़ने के बीच बढ़ी Lockdown की मांग! विपक्ष ने नीतीश सरकार पर बोल हमला
कोरोना से तैयारी को लेकर भी उन्होंने सरकार पर निशाना साधा और ट्वीट करते हुए लिखा, 'एक साल हो गया कोविड महामारी का. आपने जो पिछली बार सभी तैयारी कर लेने के ताल ठोककर दावे किए थे वो तैयारी, वो संरचना, वो सामग्री, वो भंडार, वो कर्मी, वो अस्पताल, वो तालमेल और वो अहंकारी आत्ममुग्ध 'मुखिया' कहां है? क्या आपकी सारी तैयारी आँकड़े छुपाने व लोगों को 'निपटाने' की ही थी?'