Trending Photos
पटना: T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा है. 16 अक्टूबर से वर्ल्ड कप के फर्स्ट (क्वालीफाइंग) राउंड के मैच शुरू हो जाएंगे. इससे ठीक पहले टुर्नामेंट में शमिल होने वाले सभी 16 टीमों के कप्तान वर्ल्ड कप ट्रॉफी (World Cup Trophy) के साथ एक फ्रेम में नजर आए. ICC ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने भी सभी कप्तानों के साथ सेल्फी क्लिक की है.
पहले फोटे में पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनलिस्ट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के कप्तान ट्रॉफी के सबसे पास में बैठे हैं. पिछली बार के सेमीफाइनलिस्ट पाकिस्तान और इंग्लैंड के कप्तान को इन दोनों कप्तानों के ठीक पीछे जगह मिली है. वहीं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तस्वीर में बायीं ओर बैठे हुए हैं.
All the 16 captains in one frame #NewCoverPic | #T20WorldCup pic.twitter.com/WJXtu0JEvx
— ICC (@ICC) October 15, 2022
इसके बाद ICC ने आरोन फिंच द्वारा ली गई एक सेल्फी को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फिंच के ठीक पीछे खड़े नजर आ रहे हैं. सभी कप्तानों के चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान नजर आ रही है.
Selfie time#T20WorldCup pic.twitter.com/snMOzdPMq3
— ICC (@ICC) October 15, 2022
श्रीलंका और नामीबिया मुकाबले से होगा टी20 वर्ल्ड कप का आगाज
टी20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार को भारतीय समयानुसार सुबह 9.30 बजे नामीबिया बनाम श्रीलंका मुकाबले से होगा. इसके ठीक बाद यूएई की टीम नीदरलैंड्स से भिड़ेगी. बता दें कि 16 अक्टूबर से 8 टीमें आपस में टकराएंगी. इन 8 टीमों में से 4 टीमें सुपर-12 राउंड में के लिए क्ववालिफाई करेगी. 8 टीमें सुपर-12 में पहले से ही मौजूद हैं. 22 अक्टूबर से सुपर-12 के मुकाबले शुरू होंगे. 23 अक्टूबर को भारत का पहला मैच पाकिस्तान से खेला जाना है.
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: भारत-पाक मैच में नहीं खेलेगा ये धाकड़ बल्लेबाज, खराब फॉर्म बनी परेशानी