Jobs 2022: THDC में नौकरी हासिल करने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, 60000 होगी सैलरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1292392

Jobs 2022: THDC में नौकरी हासिल करने का मौका, निकली बंपर वैकेंसी, 60000 होगी सैलरी

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खब है. THDC India लिमिटेड ने इंजीनियर्स के रिक्त पदों (THDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं.

 (फाइल फोटो)

THDC Recruitment 2022: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खब है. THDC India लिमिटेड ने इंजीनियर्स के रिक्त पदों (THDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन मांगे हैं. ऐसे में इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इन पदों (THDC Recruitment 2022) के लिए अप्लाई कर सकते हैं.  इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार THDC की आधिकारिक वेबसाइट thdc.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (THDC Recruitment 2022) के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जुलाई से शुरू हो गई है.

उम्मीदवार इस लिंक https://thdc.co.in/en पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा आवेदन करने से पहले उम्मीदवार एक बार नोटिफिकेशन जरुर पढ़ लें. इस भर्ती (THDC Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 109 पद भरे जाएंगे. 

THDC Recruitment 2022 जरूरी तारीख

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि- 20 जुलाई
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अगस्त

THDC Recruitment 2022 रिक्ति विवरण

कुल पद- 109

योग्यता मानदंड

उम्मीदवारों इसके लिए नोटिफिकेशन जरुर पढ़ ले. 

THDC Recruitment 2022 आयुसीमा

उम्मीदवारों की आयु 32 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी (एनसीएल) / ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को ₹600 की गैर-वापसी योग्य पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके अलावा  अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी/भूतपूर्व सैनिक/विभागीय उम्मीदवारों (केवल टीएचडीसीआईएल कर्मचारी) को पंजीकरण शुल्क देने की जरूरत नहीं है. 

 

Trending news