Rahul Gandhi Patna Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी 2025 (दिन- शनिवार) को पटना आ रहे हैं. इस दौरान वह समाजसेवी समूह के साथ विचार विमर्श के अलावा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. चुनावी वर्ष में राहुल गांधी के पटना दौरे को खास नजर से देखा जा रहा है.
Trending Photos
Rahul Gandhi Patna Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी 2025 (दिन- शनिवार) को पटना आ रहे हैं. इस दौरान वह समाजसेवी समूह के साथ विचार विमर्श के अलावा पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. चुनावी वर्ष में राहुल गांधी के पटना दौरे को खास नजर से देखा जा रहा है. खास बात यह है कि शनिवार को ही आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की भी बैठक है. ऐसे में कार्यकर्ताओं के लिए क्या है राहुल गांधी का मंत्र इसपर अंदरखाने कई तरह की चर्चाएं हैं.
यह भी पढ़ें: CM नीतीश के बेटे निशांत की पॉलिटिक्स में एंट्री? शिवहर में हो रहा NDA का सम्मेलन
जानकारी के अनुसार राहुल गांधी शनिवार को पटना पहुंच रहे हैं. जहां राजधानी पटना के बापू सभागार में राज्यभर के समाजसेवी समूह के साथ वह बैठक में भाग लेंगे. इसके बाद राहुल गांधी पार्टी कार्यालय सदाकत आश्रम में पहुंचेंगे. लिहाजा राहुल गांधी के सदाकत आश्रम आने को लेकर इसे सजाया संवारा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इस परिसर में राहुल गांधी इंदिरा भवन का शुभारंभ करेंगे. अब कहने को राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को जोश भरेंगे और आवश्यक दिशा निर्देश देंगे, लेकिन बिहार में चुनाव है. ऐसे में महागठबंधन में सीटों की भागीदारी और बंटवारे को लेकर दबाव बनाने का मकसद भी है, हालांकि पार्टी की ओर से यह कहा जा रहा है कि मूल मकसद एनडीए को हटाना है.
यह भी पढ़ें: 'थोड़ा सीटें बढ़ गई तो...', दिल्ली चुनाव को लेकर शाहनवाज हुसैन का बड़ा दावा
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के सहयोगी कांग्रेस को 70 सीटें मिली थी, लेकिन 51 सीटों पर कांग्रेस को हार गई, जबकि महज 19 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. कहा तो यहां तक जा रहा है कि कांग्रेस के ज्यादा सीट पर चुनाव लड़ने और खराब प्रदर्शन की वजह से यहां महागठबंधन की सरकार नहीं बन पाई. अब एक बार फिर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 70 सीटों की बात कह चुके हैं, जबकि इसको लेकर तेजस्वी यादव ही अखिलेश सिंह पर सवाल खड़ा कर चुके हैं. ऐसे में राहुल गांधी का पटना दौरा और पार्टी का बड़ा आयोजन कर ज्यादा सीटों के दावेदारी को लेकर भी दबाव बनाने की कोशिश रहेगी, हालांकि आरजेडी के ओर से कहा जा रहा है कि यह बाद की बात है और मजबूती के साथ मकसद हासिल करना प्राथमिकता है.
यह भी पढ़ें: 'पलटूराम' शब्द पर अटकी सुनील सिंह की MLC कुर्सी? जानिए कोर्ट में क्या दी गई दलील
दरअसल कांग्रेस पर बिहार में आरजेडी के पिछलग्गू होने का टैग लगा है. पार्टी में दो राय है, कुछ लोग अपना अस्तित्व बचाने और जनाधार बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल का दामन छोड़कर एकला चलो की सलाह देते हैं, लेकिन बिहार में आरजेडी, कांग्रेस के लिए मजबूरी भी है और जरूरी भी. यही वजह है कि इस बार चुनाव में आरजेडी टिकट बंटवारे से लेकर गठबंधन के बीच सीट शेयरिंग को लेकर दबदबा रखेगी. इसी के तहत राहुल गांधी के दौरे के जरिए कांग्रेस भी अपनी मजबूत उपस्थिति और दावेदारी को बढ़ाने की जुगत में है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!