Bihar Politics: फायर हो गए मंत्री अशोक चौधरी! तेजस्वी, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर पर साधा निशाना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2605274

Bihar Politics: फायर हो गए मंत्री अशोक चौधरी! तेजस्वी, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर पर साधा निशाना

मंत्री अशोक चौधरी ने आरजेडी, राहुल गांधी और प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले तीन दशकों से आरजेडी के भरोसे बिहार की राजनीति कर रही है, लेकिन अब तक उसने राज्य में अपना कोई प्रभाव नहीं डाला है. उन्होंने प्रशांत किशोर द्वारा नीतीश कुमार को मानसिक रोगी कहे जाने पर भी जबरदस्त पलटवार किया है.

Ashok Choudhary

पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने हाल ही में होने वाली राहुल गांधी की पटना यात्रा, राजद की कार्यकारिणी बैठक और प्रशांत किशोर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछले तीन दशकों से राजद के भरोसे बिहार की राजनीति कर रही है, लेकिन पार्टी का बिहार में खुद का कोई प्रभाव नहीं है. मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जब राहुल गांधी राष्ट्रीय अध्यक्ष बने थे, तो लोगों को उम्मीद थी कि कांग्रेस बिहार में मजबूत होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक लालू प्रसाद यादव जीवित हैं, तब तक कांग्रेस बिहार में पैर नहीं जमा सकेगी.

राजद की आगामी कार्यकारिणी बैठक के बारे में पूछे जाने पर, मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि इस बार राजद केवल 20 से 25 सीटों तक सिमट जाएगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में वे अपने नेता नीतीश कुमार के साथ खगड़िया गए थे, जहां उन्हें भारी जनसमर्थन मिला था. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जहां भी नीतीश कुमार गए, वहां लोगों का उत्साह देखने लायक था. उन्होंने यह भी दावा किया कि महागठबंधन का इस बार 2010 से भी बुरा हाल होगा.

प्रशांत किशोर के नीतीश कुमार को मानसिक रोगी बताने के बयान पर भी मंत्री अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर इस ठंड में जिस तरह से निराश हो रहे हैं, उन्हें मानसिक इलाज की जरूरत है. उन्होंने नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश कुमार के काम और उनकी मेहनत का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार सुबह 5 बजे से लेकर रात 8 बजे तक लगातार काम करते हैं, और लोग उनके स्वास्थ्य से संबंधित आलोचनाएं करते हैं.

मांझी द्वारा 20 सीटों का दावा किए जाने पर भी अशोक चौधरी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सहयोगी दलों के अपने दावे हो सकते हैं, लेकिन सीटों का बंटवारा आपसी बैठक के बाद ही तय होगा.

ये भी पढें- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के चुनावी दंगल में चिराग की एंट्री, LJP रामविलास का प्रत्याशी इस सीट पर घोषित

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news