Photographer Prabhat: लोग ठीक कहते हैं, प्रतिभा उम्र का मोहताज नहीं होती. पटना के 9 साल के प्रभात पर भी यह बात सटीक बैठती है. अगर ऐसा नहीं होता तो प्रभात दूध पीने की उम्र में डीएसएलआर कैमरे से क्लिक नहीं कर पाता. आज बड़े बड़े स्टार उसकी क्लिक के दीवाने हैं.
Trending Photos
इसे कुदरत का करिश्मा कहें या गॉड गिफ्टेड... 9 साल के प्रभात की प्रतिभा के क्या कहने. शब्द कम पड़ जाते हैं प्रभात का करिश्मा देखकर. बताते हैं कि वह डीएसएलआर कैमरों को खिलौनों की तरह यूज करता है. दावा किया जाता है कि जब प्रभात महज 3 साल का था, तब से वह फोटोग्राफी करता आ रहा है. अब बताइए, यह कोई उम्र है फोटोग्राफी करने की. इस उम्र में तो कई बच्चे दूध पीते बच्चे कहते जाते हैं. लेकिन अब कुदरत मेहरबान हैं तो प्रभात की प्रतिभा के चर्चे तो होंगे.
पटना का प्रभात प्रोफेशनल कैमरों के साथ पिछले कई सालों से फोटो खींचता आ रहा है. नन्हें हाथों में कैमरा थामे, अपनी नजरों से सब्जेक्ट की तलाश करता यह बच्चा भारत का सबसे कम उम्र का फोटोग्राफर कहा जाता है. सेलिब्रिटी हो या नेता, हर कोई चाहता है कि प्रभात के कैमरे में उनकी एक तस्वीर हो. अभी प्रभात की उम्र महज 9 साल है. कम उम्र के इस फोटोग्राफर का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुका है.
प्रभात ने बताया, तस्वीर खींचने के लिए उसने कोई कोर्स नहीं किया है. जो भी सीखा है, अपने पापा से ही सीखा है. उसके पापा राजीव रंजन ने ही पहली बार प्रभात के हाथों में कैमरा थमाया और वह बस फोटो खींचता चला गया. राजीव रंजन का कहना हे, कई प्रोफेशनल कैमरों से प्रभात तस्वीरें खींच चुका है. प्रोफेशनल फोटोग्राफी की शुरुआत प्रभात ने पटना फैशन वीक के पहले सीजन से की थी.
तब प्रभात ने रैंप वॉक करती मॉडल की तस्वीरें खींची थी. उसके बाद से मिलिंद सोमन, शेखर सुमन, मनोज वाजपेयी, विद्युत जामवाल समेत कई अभिनेताओं और नीतीश कुमार, बिहार के महामहिम राज्यपाल, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दिवंगत सुशील कुमार मोदी और गिरिराज सिंह समेत कई नेताओं की तस्वीरें भी प्रभात खींच चुका है. कैमरा से जुड़ी सारी सेटिंग्स पता है और लेंस तो वह एक झटके में बदल देता है. प्रभात फैशन शो, फोटो वॉक और स्ट्रीट फोटोग्राफी में हिस्सा ले चुका है. प्रभात कई मॉडलों की भी तस्वीरें भी ले चुका है.