Badh News: IOCL की पाइपलाइन में लीकेज के बाद डीजल लूटने की होड़, सैकड़ों लीटर लूटकर ले गए लोग
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2545408

Badh News: IOCL की पाइपलाइन में लीकेज के बाद डीजल लूटने की होड़, सैकड़ों लीटर लूटकर ले गए लोग

Bihar News: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अफसरों की लापरवाही के वजह से बिहार के बाढ़ के लोगों कई हजार लीटर डीजल की लूट लिया. आसपास के लोग प्लास्टिक बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले गए. 

IOCL की पाइपलाइन में लीकेज के बाद डीजल लूटने की होड़, सैकड़ों लीटर लूटकर ले गए लोग

बाढ़: Bihar News: बिहार के बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना गांव के समीप इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के पाइप लाइन में लीकेज रहने के कारण आसपास के ग्रामीणों ने डीजल लूट लिया. आसपास के गांव के हजारों लोग प्लास्टिक के बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाते दिखे. सोमवार की रात्रि में डीजल चोरों ने पाइप लाइन में सॉकेट लगाकर डीजल की चोरी की थी, जिसकी पुष्टि मौके पर मौजूद अफसरों ने की थी.

पाइपलाइन में लीकेज रह जाने के कारण लगभग 200 मीटर लंबे पइन में डीजल भर गया था, जिसके बाद ग्रामीण ने इसकी शिकायत इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के अफसरों से की थी. मंगलवार को अफसरों ने पाइप लाइन की जांच की और सॉकेट को हटाकर पाइप लाइन को दुरुस्त किया था. पइन में भरे डीजल को टैंकलोरी के माध्यम से लेकर चले गए थे, लेकिन बुधवार रात्रि में फिर से पाइपलाइन में लीकेज रहने के कारण पूरा पइन डीजल से भर गया. इसकी जानकारी आसपास के ग्रामीणों को मिलते ही देखते देखते वहां लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोग प्लास्टिक के बोतल और गैलन में भरकर डीजल ले जाने लगे. स्थानीय लोगों ने डायल 112 और बाढ़ थाना को इसकी जानकारी दी.

यह भी पढ़ें- Maharashtra CM Oath Ceremony: नीतीश, सम्राट सहित कई दिग्गज नेता मुंबई रवाना, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लीकेज रहने के कारण 200 मीटर लंबा पइन डीजल से भर गया. देखते-देखते आसपास के गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. सभी लोग बोतल और गैलन में डीजल भरकर ले जाने लगे. दो दिनों तक इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी के अफसरों ने लीकेज की मरम्मत की थी.

वहीं मौके पर पहुंचे डायल 112 के पीटीसी प्रिंस कुमार ने बताया कि इसकी सूचना इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड, बरौनी को दी गई है और पाइपलाइन से डीजल की सप्लाई को रुकवा दिया गया है. यहां आग ना लगे इसके लिए पाउडर का छिड़काव करवाया जाएगा.
इनपुट-  चंदन राय

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news