कल इन देशों में लगेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें समय और ग्रहण से जुड़ी बातें
Advertisement

कल इन देशों में लगेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें समय और ग्रहण से जुड़ी बातें

वैदिक धर्म गुरु पं  वेद मूर्ति गुरू के अनुसार बता दें कि यह साल का पहला हाइब्रिड सूर्य ग्रहण है और यह भारत में दृश्यमान नहीं होगा. साथ ही बता दें कि सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है.

कल इन देशों में लगेगा हाइब्रिड सूर्य ग्रहण, भारत पर क्या पड़ेगा प्रभाव, जानें समय और ग्रहण से जुड़ी बातें

पटना: इस साल 2023 का पहला हाइब्रिड सूर्य ग्रहण बृहस्पतिवार को दुनिया भर के देशों में लगने जा रहा है. इस ग्रहण की खास बात यह है कि इस बार यह भारत में नहीं लगेगा. वैदिक धर्म गुरु पं  वेद मूर्ति गुरू के अनुसार बता दें कि विशेषकर गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल के अवधि के दौरान थोड़ा सावधान रहे और खाना तो भूलकर भी ना खाएं.

वैदिक धर्म गुरु पं  वेद मूर्ति गुरू के अनुसार बता दें कि यह साल का पहला हाइब्रिड सूर्य ग्रहण है और यह भारत में दृश्यमान नहीं होगा. साथ ही बता दें कि सूर्य ग्रहण एक महत्वपूर्ण खगोलीय घटना है. हमेशा से बाते चलती आ रही है कि ग्रहण हमेसा सूर्य और चंद्रमा को को कष्ट देता है और यह हिंदू धर्म के अनुसार शुभ नहीं है.

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल यह 20 अप्रैल 2023 यानी कल लग रहा है. अन्य देशों में लगने जा रहे हाइब्रिड सूर्य ग्रहण का समय सुबह 7:04 बजे से लेकर दोपहर 12:29 बजे तक रहेगा. बता दें कि यह सूर्य ग्रहण करीब साढ़े पांच घंटे तक रहेगा. इस बार यह ग्रहण भारत में दिखाई देने वाला है.

हाइब्रिड सूर्य ग्रहण बृहस्पतिवार को  फिलीपींस, सिंगापुर,फिजी,दक्षिण प्रशांत महासागर, न्यूजीलैंड,थाईलैंड,सोलोमन,ताइवान,ऑस्ट्रेलिया,मलेशिया,वियतनाम, जापान,इंडोनेशिया, कंबोडिया,अंटार्कटिका,चीन,दक्षिण हिंद महासागर, अमेरिका और बरूनी आदि जगहों पर दिखाई देगा. विशेष जानकारी के लिए बता दें कि जिन देशों में ग्रहण लगेगा वहा रहने वाले लोगों के लिए सुत्तक पात्तक मान्य होंगे विशेषकर गर्भवती महिलाएं ग्रहण काल के अवधि में भोजन सयन सहवास आदि से दूरी बनाएं श्रेयस्कर रहेगा.

इनपुट- वैदिक धर्म गुरु पं  वेद मूर्ति गुरू

ये भी पढ़िए- Lok Sabha Election 2024 Vaishali Seat: मोदी लहर में ढह गया राजद के रघुवंश बाबू का गढ़ है, वैशाली सीट के अब कैसे हैं समीकरण?

Trending news