Harshraj Murder Case: छात्र हर्षराज की हत्या का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. एक आरोपी चंदन यादव गिरफ्तार किया गया है. राज्यपाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए सख्त कार्रवाई करने का निर्देश अफसरों को दिया है.
Trending Photos
पटना लॉ कॉलेज में छात्र हर्ष की हत्या का मुख्य आरोपी अब भी फरार है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है पर अभी तक वह पकड़ में नहीं आया है. पुलिस ने जैक्शन हॉस्टल से चंदन यादव नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है और उससे पूछताछ की जा रही है. इस मामले में मंगलवार को बीएन कॉलेज के छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस को बलप्रयोग भी करनी पड़ी थी. देर शाम राज्यपाल ने विश्वविद्यालय के वीसी, डीएम और एसपी को तलब कर इस मामले में सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. हर्ष हत्याकांड को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. विपक्ष ने राज्य में कानून व्यवस्था की खराब स्थिति को लेकर सरकार को घेरा है तो सत्तापक्ष ने इस मामले में राजनीति न करने की नसीहत दी है.
READ ALSO: हर्षराज मर्डर केस में दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए: राज्यपाल
सोमवार दोपहर पटना लॉ कालेज के परिसर में स्नातक की परीक्षा देकर निकले छात्र हर्षराज (22) की अज्ञात बदमाशों ने पीटकर हत्या कर दी. हर्ष बीएन कालेज के स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र थे और वे राजनीति में भी सक्रिय थे. लोकनायक युवा परिषद संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हर्ष की लोकसभा चुनाव में भी सक्रियता नजर आई थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद हर्ष क्लासरूम से बाहर निकले और बाइक पर बैठे ही थे कि आधा दर्जन हमलावर उनपर टूट पड़े और लाठी-डंडों से हर्ष की बुरी तरह पिटाई कर दी.
READ ALSO: BN कॉलेज के पास प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने किया हंगामा तो पुलिस ने किया लाठीचार्ज
इसके अलावा ईंट-पत्थर से भी पीठ और पेट पर वार किया. बदमाश हर्ष को तब तक पीटते रहे, जब तक वे बेहोश नहीं हो गए. लहूलुहान हालत में हर्ष को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने हर्ष हत्याकांड में बिहटा के अमहरा निवासी चंदन यादव को गिरफ्तार किया है. चंदन पटना कॉलेज के जैक्शन हॉस्टल में रहता था. हालांकि मुख्य आरोपी अब भी फरार है.