एसपी विनय तिवारी का कहना है कि करीमनगर में बांध के पास सरकारी जमीन पर अकबर अंसारी मकान बना रहे थे, लेकिन मुखिया पति प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना देने के बदले उन्होंने खुद कानून अपने हाथ में लेकर अपने समर्थकों के साथ अकबर अंसारी के निर्माणाधीन मकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी.
Trending Photos
समस्तीपुर: समस्तीपुर के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के करीमनगर गांव में सरकारी जमीन पर कब्जा को लेकर पिछले महीना मुखिया पति सुभाष चौधरी और उनके समर्थको का गांव के ही अकबर अंसारी के बीच मारपीट हुई थी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्ष से दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लोगों में मुखिया पति सुभाष चौधरी समर्थक मनोज साह वहीं दूसरे पक्ष से असगर अंसारी शामिल हैं. जबकि इस मामले में पुलिस मुखिया पति की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है. इस संबंध में एसपी विनय तिवारी का कहना है कि करीमनगर में बांध के पास सरकारी जमीन पर अकबर अंसारी मकान बना रहे थे, लेकिन मुखिया पति प्रशासनिक पदाधिकारी को सूचना देने के बदले उन्होंने खुद कानून अपने हाथ में लेकर अपने समर्थकों के साथ अकबर अंसारी के निर्माणाधीन मकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इस दौरान मुखिया पति समर्थकों द्वारा अकबर अंसारी और उनके लोगों के साथ मारपीट भी की गई. जिस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ थाय
एसपी ने बताया कि इस मामले की जांच पटोरी डीएसपी के द्वारा की गई थी. जांच में दोनों पक्ष के लोगों को दोषी मानते हुए गिरफ्तारी का आदेश जारी किया था. इसी आदेश के आधार पर पुलिस ने दोनों पक्ष से एक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. एसपी का बतानां है कि इस मामले में मुखिया पति समर्थक मनोज शाह की गिरफ्तारी के बाद मोहिउद्दीननगर थानाध्यक्ष को क्षेत्र के एक दबंग व्यक्ति के द्वारा फोन कर दबाव बनाने की कोशिश की गई थी. दबंग द्वारा पुलिस धमकाये जाने का ऑडियो भी उन्हें प्राप्त हुआ है. वो खुद मामले की जांच कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ऑडियो की जांच करायी जा रही हैं. अगर ऑडियो सत्य पाया गया तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उनकी भी गिरफ्तारी की जाएगी.
इनपुट- संजीव नैपुरी
ये भी पढ़िए- बेगूसराय में मणिपुर जैसी घटना में पुलिस एक्शन, 24 घंटे के भीतर मुख्य आरोपी गिरफ्तार