एएनएम भर्ती के लिए कुल पद 10,709 है, इनमें सामान्य पद 3,539 है. इसके अलावा ईबीएस में 868 पद, एससी 2,188 पद, एसटी 82 पद, ओबीसी 2,403 पद, बी सी 1,191 पद, बी सी फीमेल 438 पद शामिल है. बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन की तारीख दो अगस्त 2022 है.
Trending Photos
पटनाः Sarkari Naukri: बिहार में सरकार द्वारा जल्द ही स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर बंपर भर्तियां आने वाली हैं. बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने बिहार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों भर्ती निकाली है. इस भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवार संबंधित विभाग की आधिकारिक वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इस भर्ती के जरिए कुल 10,709 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन करें उम्मीदवार
बता दें कि भर्ती के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.pariksha.nic.in पर जाना होगा. यहां होमपेज पर इस भर्ती संबंधित लिंक दिखेगा इसपर आपको क्लिक करना होगा. इसके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करे. रजिस्ट्रेशन के बाद अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और सबमिट करें. जब सब कुछ ठीक हो जाएगा तो उसके बाद फीस का भुगतान कर सबमिट करें.
एएनएम भर्ती के लिए इस प्रकार है पदों का विवरण
एएनएम भर्ती के लिए कुल पद 10,709 है, इनमें सामान्य पद 3,539 है. इसके अलावा ईबीएस में 868 पद, एससी 2,188 पद, एसटी 82 पद, ओबीसी 2,403 पद, बी सी 1,191 पद, बी सी फीमेल 438 पद शामिल है. बता दें कि भर्ती के लिए आवेदन की तारीख दो अगस्त 2022 है. साथ ही आवेदन की आखिरी तारीख एक सितंबर 2022 है.
भर्ती के लिए ये होनी चाहिए आयुसीमा
संबंधित विभाग के अधिकारियों के अनुसार आयु सीमा को लेकर कोई अपडेट साझा नहीं किया गया है. भर्ती होने वाले उम्मीदवारों की जल्द ही जानकारी साझा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़िए- Bhojpuri Gana: प्रमोद प्रेमी का शिव भजन 'सोमारी भूखल बानी' हुआ वायरल, देखें वीडियो