Katihar Boat Accident: अगर गब्बर सिंह नहीं रहता, तो क्या होता? अपनी जान पर खेलकर 8 लोगों को दी नई जिंदगी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2608634

Katihar Boat Accident: अगर गब्बर सिंह नहीं रहता, तो क्या होता? अपनी जान पर खेलकर 8 लोगों को दी नई जिंदगी

Katihar Boat Accident: बीते दिन यानी 19 जनवरी 2025 (दिन- रविवार) को बिहार के कटिहार के एक बुरी खबर सामने आई. जहां गंगा नदी में एक नाव पटलने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग लापता हो गए थे. जिसमें से 8 लोगों को गब्बर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपने भाई सुरेश सिंह के साथ मिलकर बचा लिया.

Katihar Boat Accident: अगर गब्बर सिंह नहीं रहता, तो क्या होता? अपनी जान पर खेलकर 8 लोगों को दी नई जिंदगी

Katihar Boat Accident: बीते दिन यानी 19 जनवरी 2025 (दिन- रविवार) को बिहार के कटिहार के एक बुरी खबर सामने आई. जहां गंगा नदी में एक नाव पटलने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग लापता हो गए थे. जिसमें से 8 लोगों को गब्बर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने अपने भाई सुरेश सिंह के साथ मिलकर बचा लिया. ऐसे में गब्बर सिंह चर्चाओं में आ गए हैं. लोगों का मानना है कि अगर अगर गब्बर ने लोगों की जान नहीं बचाई होती, तो मरने वालों की संख्या तीन की जगह कुछ और होती.

यह भी पढ़ें: मोतिहारी में रिश्ते हुए तार-तार, बाप ने बेटी की तो भाई ने भाई की हत्या

आश्चर्य की बात यह रही कि गब्बर सिंह ने इस काम को मात्र 1 घंटे के अंदर पूरा कर दिया. उन्होंने नदी में छलांग लगाई और एक-एक करके सबको अपनी डेंगी पर चढ़ा लिया. लगभग आधे से 1 घंटे के प्रयास में आठ लोगों को उन्होंने अपनी डेंगी पर चढ़ा लिया. उन्होंने बीच गंगा में निडर होकर 11 लोगों को बचाने की कोशिश की. हालांकि इस हादसे में नाव पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि कुल आठ लोगों की जान बचाकर गब्बर ने उन्हें नई जिंदगी दे दी. खास बात यह है कि गब्बर ने जिस साहस के साथ इस काम को किया, लोग उसकी कल्पना करने से भी डरते हैं. क्योंकि जब गब्बर सिंह इन लोगों को नदी से निकाल रहे थे. उस समय भी गंगा नदी उफान पर थी, तेज हवाएं चल रही थी, लेकिन गब्बर सिंह ने ना आव देखा, ना ताव अपने भाई सुरेश सिंह को अपने साथ लिया और नदी के किनारे लगी अपनी छोटी सी डेंगी को लेकर गंगा नदी के उस खतरनाक बहाव में भी घटनास्थल की ओर तेजी से बढ़ने लगा और वहां जाकर गब्बर सिंह ने हिम्मत दिखाते हुए 8 लोगों को बचा लिया.

यह भी पढ़ें: Bettiah News: बेतिया में जहरीली शराब पीने से संदिग्ध हालात में पांच की मौत

दरअसल, रविवार को अगले सुबह कटिहार जिले के अमदाबाद प्रखंड के गदाई दियारा में नाव हादसे में 17 यात्री सहित एक नाविक का नाव बीच गंगा में बहने लगे. जिसके बाद गोलाघाट निवासी गब्बर सिंह अपने भाई सुरेश सिंह के साथ घटना को देखते ही नाव लेकर बीच गंगा में निडर होकर लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे. साहस भरे इस काम के बाद गब्बर सिंह लोगों की आंखों का तारा बन गया है. गब्बर सिंह ने ऐसी गब्बर गिरी को दिखाई है, जिसकी लोग कल्पना करने से भी डरते हैं, क्योंकि अकेले गब्बर ने अपने भाई सुरेश सिंह के साथ मिलकर अपनी जान पर खेल कर एक नहीं, दो नहीं बल्कि आठ-आठ लोगों की जान बचा ली है.

यह भी पढ़ें: हैलो आपके नाम पर... और ठग लिए 15 लाख रुपये, रिटायर्ड डॉक्टर के साथ साइबर फ्रॉड

अपनी जान की परवाह ना करते हुए आठ लोगों को उफनती गंगा के बीच से बाहर निकाला है. बता दें कि गब्बर सिंह के इस काम में उनके छोटे भाई का बराबर सहयोग रहा था। दोनों भाइयों ने लोगों को अपने डेंगी पर चढ़ाया और तूफानी हवा में नदी के पार लाकर लगा दिया. इधर इस नाव दुर्घटना को लेकर पूरे इलाके में अफड़ा-तफरी मच चुकी थी. जिला प्रशासन को भी सूचना मिल चुकी थी, लेकिन आश्चर्य की बात यह रही कि गब्बर सिंह ने इस काम को मात्र 1 घंटे के अंदर पूरा कर दिया.

यह भी पढ़ें: Hazaribagh News: हजारीबाग में यात्रियों से भरी बस पलटी, तीन की मौके पर मौत, 10 घायल

बदकिस्मती ये रही गब्बर सिंह के पास लोगों को बचाने के लिए छोटी सी कश्ती थी, जिससे वह आठ लोगों को ही बचा पाए. अगर उसके पास बड़ी नाव होती तो शायद ये संभव था कि वह और भी लोगों की आज जिंदा होते. गब्बर सिंह ने जिन आठ लोगों की जान बचाई उनमें झूमा देवी, नीलम देवी, शांति देवी, कृष्णा मंडल, मनोज मंडल और गंगाधर आदि शामिल हैं. गब्बर सिंह के इस काम की सराहना करते हुए मनिहारी एसडीएम कुमार सिद्धार्थ ने कहा- 'दो लोगों ने बचाव में बेहतरीन कार्य किया है. सरकार की ओर से इन दो लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा. मैं इन दोनों लोगों से मिला हूं और बातचीत भी हुई है. दानों के काम से मुझे खुशी हई है'.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news