डॉ. जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि शुक्रवार को मिस्र की राजधानी काहिरा होते हुए लक्सर पहुंच गया हूं. यहां अफ्रीकी देशों के सांसदों का सम्मेलन है.
Trending Photos
पटना: बिहार भारतीय जनता पार्टी (भााजपा) के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल शुक्रवार को मिस्र में आयोजित अफ्रीकी देशों के सांसदों के सम्मेलन में शरीक हुए. इस दौरान दिए अपने वक्तव्य में उन्होंने अफ्रीका महादेश के विभिन्न देशों के सांसदों को भारत द्वारा गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोत के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया.
डॉ. जायसवाल ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी देते हुए अपने पोस्ट में लिखा कि शुक्रवार को मिस्र की राजधानी काहिरा होते हुए लक्सर पहुंच गया हूं. यहां अफ्रीकी देशों के सांसदों का सम्मेलन है. उन्होंने लिखा कि क्लाइमेट पार्लियामेंट के साउथ एशियन प्रतिनिधि मंडल का अध्यक्ष होने के नाते मैं यहां उपस्थित हूं.
अपने वक्तव्य के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा कि इनके समक्ष भारत गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों में क्या कर रहा है इसके बारे में सभी को बताया.
उन्होंने कहा कि सभी अफ्रीकी देशों के सांसदों ने भारत द्वारा रिन्यूएबल एनर्जी में किए जा रहे कार्यों के प्रति काफी प्रभावित हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के जितने प्रशंसक भारत में हैं उतने ही प्रशंसक यहां भी अफ्रीकी सांसदों में देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रशंसक उनके द्वारा भारत में किए जा रहे कार्यों की तारीफ कर रहे हैं.
(आईएएनएस)