Government Job: बिहार एएनएम में निकले 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन, आज आवेदन की आखिरी तारीख
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1329660

Government Job: बिहार एएनएम में निकले 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन, आज आवेदन की आखिरी तारीख

बिहार एएनएम नौकरी के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर विजिट कर बिहार एएनएम ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करने के बाद भर्ती से जुड़ी जानकारी लें.

Government Job: बिहार एएनएम में निकले 10 हजार से अधिक पदों पर आवेदन, आज आवेदन की आखिरी तारीख

Bihar ANM Recruitment 2022 : बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 10709 पदों पर नियुक्ति के लिए बिहार सरकार ने नोटिफिकेशन जारी किया हुआ है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे प्रतिभाशाली महिला और पुरुष अभ्यर्थियों के पास यह सुनहरा अवसर है. बता दें कि बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसाइटी द्वारा SHSB ANM Bharti 2022 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर रखी है, लेकिन इसकी अंतिम तारीख 1 सितंबर ही है. इच्छुक महिला और पुरुष अभ्यार्थी बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से सिर्फ आज अपना आवेदन कर सकते है.

भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
बिहार एएनएम नौकरी के लिए बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी के आधिकारिक वेबसाइट statehealthsocietybihar.org पर विजिट कर बिहार एएनएम ऑनलाइन फार्म प्रस्तुत कर सकते हैं. सबसे पहले विभागीय विज्ञापन लिंक को क्लिक करने के बाद भर्ती से जुड़ी जानकारी लें. उसके बाद ऑनलाइन फॉर्म लिंक क्लिक करें. लिंक पर क्लिक करने के बाद होम पेज पर मुख्य पृष्ठ ओपन हो जाएगा. इसके बाद मुख्य पृष्ठ पर Bihar Anm Online Form लिंक पर क्लिक करें. इसके बाद नई विंडो में अपना आवेदन भर लें. जब सभी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी तो अपना प्रिंट आउट डाउनलोड कर लें.

भर्ती के लिए क्या होगी शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता शैक्षिक योग्यता 12वीं और एएनएम डिप्लोमा होना अनिवार्य है. इसमें भर्ती के लिए सामान्य 200, ओबीसी  50 के अलावा एससी  और एसटी 50 आदि के पदों भर्ती होगी.

भर्ती की आज है आखिरी तारीख
बिहार राज्य स्वास्थ्य सोसायटी ने स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता भर्ती की आज अंतिम तारीख है. बता दें कि विभाग ने अधिसूचना 1 अगस्त 2022 से ही जारी कर दी थी. साथ ही आवेदन की शुरुआत 2 अगस्त 2022 से ही हो गई थी. इस भर्ती के आवेदन की आज 1 सितंबर 2022 को अंतिम तारीख है. जो लोग इस भर्ती के लिए आवेदन कर रहे हो तो जरूर आवेदन करें,परीक्षा में हिस्सा लें.

ये भी पढ़िए- Jharkhand Politics: रायपुर से रांची लौटे कांग्रेस के विधायक, कैबिनेट में हिस्सा लेने चार्टर्ड प्लेन से आए

Trending news