Ban vs SL dream11 prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम 11 टीम, हो जाएंगे मालामाल!
Advertisement

Ban vs SL dream11 prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम 11 टीम, हो जाएंगे मालामाल!

Bangladesh vs Sri Lanka Dream 11 Prediction: गुरुवार को एशिया कप के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगे. ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें अपने अहम खिलाड़ियों की चोट से उबरकर जीत के साथ एशिया कप में अभियान की शुरुआत करना चाहेगी.

Ban vs SL dream11 prediction: श्रीलंका और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों को चुनकर बनाएं ड्रीम 11 टीम, हो जाएंगे मालामाल!

पटना:Bangladesh vs Sri Lanka Dream 11 Prediction: गुरुवार को एशिया कप के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगे. ऐसे में दोनों टीमों की निगाहें अपने अहम खिलाड़ियों की चोट से उबरकर जीत के साथ एशिया कप में अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. बता दें कि श्रीलंका ने 2022 में (टी20 प्रारूप में) खेले दए एशिया कप जीता था लेकिन श्रीलंका इस एशिया कप के लिए अपनी सबसे पीछे घोषित की थी. दरअसल श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं जबकि दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसारंगा, दुश्मंता चमीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका अभी चोट से जूझ रहे हैं जबकि कुसल परेरा अभी भी  कोरोना संक्रमित हैं.

वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम बात करें तो बांग्लादेश टीम को भी इस टुर्नामेंट में चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी से जुझती नजर आएगी. दास अभी तक वायरल बुखार से उबर नहीं पाए हैं, जिसके बाद वो पूरे एशिया कप से बाहर हो गए. वहीं दास की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक को शामिल किया गया है. बांग्लादेश को अपने कप्तान कप्तान शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम और नजमुल हुसैन से काफी उम्मीद होगी. वही बॉलिंग की कमान अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और तस्किन अहमद पर रहने वाली है.

Ban Vs SL Dream 11

शाकिब अल हसन (कप्तान), दासुन शनाका, मुश्फिकर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, नजमुल हुसैन, मेहदी हसन मिराज, कुसाल मेंडिंस(उपकप्तान) , तास्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, धनंजय डि सिल्वा, माथिशा पाथिराना

टीमें इस प्रकार हैं

श्रीलंका: दासुन शनाका (कप्तान), कुसाल मेंडिंस (उप कप्तान), पाथुम निसांका, सादीरा समरविक्रमा,  दिमुथ करूणारत्ने, कुसाल परेरा, चरिथ असालंका, धनंजय डि सिल्वा, महीश तीक्ष्णा, दुनिथ वेलांगे,  बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशान, माथिशा पाथिराना, कासुन रजीता, दुशान हेमंता

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), मुश्फिकर रहीम, अफीफ हुसैन ध्रुबो, मेहदी हसन मिराज, नजमुल हुसैन शांटो, तौहिद हृदय, , तास्किन अहमद, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, शोरिफुल इस्लाम, नासुम अहमद, शाक मेहदी हसन, नईम शेख, शमिम हुसैन, तंजिद हसन तमीम, तंजिम हसन शाकिब, अनामुल हक बिजॉय

ये भी पढ़ें- ललन सिंह ने राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर साधा निशाना, कही ये बड़ी बात

 

 

Trending news