FIFA World Cup 2022, Argentina Vs Netherlands: दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
Trending Photos
पटना:FIFA World Cup 2022, Argentina Vs Netherlands: दुनिया के महान फुटबॉल खिलाड़ियों में से एक लियोनेल मेसी की टीम अर्जेंटीना ने कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मैच को अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-3 (2-2) से जीत लिया. सेमीफाइनल में अर्जेंटीना की भिड़ंत ब्राजील को हराने वाली क्रोएशिया से होने वाली है. इसके साथ ही मेसी की टीम वर्ल्ड कप जीतने से अब सिर्फ 2 कदम दूर है.
लियोनल मेसी का गोल निर्णायक
दर्शकों से खचाखच भरे कतर के लुसैल स्टेडियम में लोगों को एक बार फिर से लियोनेल मेसी का जलवा देखने को मिला. उन्होंने न केवल फुल टाइम में बल्कि पेनल्टी शूटआउट में भी टीम के लिए गोल दागा. उनका गोल ही अंत में अर्जेंटीना के लिए निर्णायक रहा. दरअसल, निर्धारित मिनट तक दोनों टीमों का स्कोर 2-2 से बराबर था और इसके बाद मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ. इसमें नीदरलैंड्स 3 गोल करने में कामयाब रहे, जबकि मेसी ने अर्जेंटीना के लिए विनिंग गोल जड़ा. बता दें कि आठ साल पहले भी अर्जेंटीना ने ही नीदरलैंड को विश्व कप में बाहर किया था. तब लियोनल मेसी की सेमीफाइनल में टीम पेनल्टी शूटआउट से ही जीती थी.
मेसी ने रचा इतिहास
इस मैच में गोल करने के साथ ही मेसी के नाम वर्ल्ड कप के इतिहास में 10 गोल हो गए हैं. मेसी ने हमवतन पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गेब्रियल बतिस्तुता की बराबरी कर ली है. जिसके बाद मेसी और गेब्रियल अब वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले संयुक्त रूप से अर्जेंटीनाई प्लेयर बन गए हैं. बता दें कि पूर्व दिग्गज माराडोना के नाम वर्ल्ड कप में कुल 8 गोल हैं. मेसी ने इस सीजन में अब तक अपना चौथा गोल दागा है.