Aaj Ka Rashifal 3 November: गुरुवार को वृश्चिक पैसों का लेनदेन न करें, धनु प्रेम प्रसंग से रहे दूर
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1422706

Aaj Ka Rashifal 3 November: गुरुवार को वृश्चिक पैसों का लेनदेन न करें, धनु प्रेम प्रसंग से रहे दूर

Aaj Ka Rashifal 3 November:  तुला राशि - गुरुवार के दिन आप रचनात्मक माध्यमिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करेंगे. 

Aaj Ka Rashifal 3 November: गुरुवार को वृश्चिक पैसों का लेनदेन न करें, धनु प्रेम प्रसंग से रहे दूर

पटनाः Daily Horoscope 3 November, Kal Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है. जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है. कल गुरुवार है. गुरुवार का दिन भगवान बृहस्पति को समर्पित है. इस दिन पूजा करने से भगवान विष्णु खुश होते हैं और मनचाहा वरदान देते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत रखने से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं. गुरुवार के दिन पीले कपड़ों को पहनना चाहिए. साथ ही कुछ चीजों का परहेज करना चाहिए. ऐसे करने से घर में सुख शांति आती है. 
  
चलिए जानते है कि आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-

जानें इन राशियों का कैसा बीतेगा दिन (Rashifal Today)  

तुला राशि - गुरुवार के दिन आप रचनात्मक माध्यमिक गतिविधियों में व्यस्त रहेंगे. विद्यार्थी अपनी पढ़ाई पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करेंगे. 
आज क्या करें - गुरुवार के दिन यात्राओं पर ज्यादा जोर रखें. 
आज क्या ना करें- गुरुवार के दिन खानपान का पूरी तरह ध्यान रखें. 

वृश्चिक राशि - गुरुवार के दिन इस समय आप किसी से उलझ सकते हैं. कोई अशुभ समाचार अशुभ संकेत प्राप्त हो सकते हैं. 
आज क्या करें - गुरुवार के दिन शांति और धैर्य से अपने काम पर ध्यान दें. 
आज क्या ना करें - गुरुवार के दिन वाहन सावधानी पूर्वक चलाएं. यदि संभव हो तो वाहन चलाने से बचें. 

धनु राशि - गुरुवार के दिन इस समय आप अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करेंगे. स्वास्थ्य में सुधार आएगा. 
आज क्या करें - गुरुवार के दिन भाइयों पर रिश्तेदारों पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करें. 
आज क्या ना करें - गुरुवार के दिन प्रेम प्रसंगों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें. 

मकर राशि- गुरुवार का दिन आपके लिए मिश्रित फलकारक रहेगा. शुभ और अशुभ दोनों ही प्रकार के परिणाम और प्रतिफल मिलेंगे. 
आज क्या करें - गुरुवार के दिन नौकरी में अफसरों को खुश रखें. सहकर्मियों का कार्य में हाथ बटाए. 
आज क्या ना करें- गुरुवार के दिन दो नंबर के और अनुचित कार्यों को फिलहाल टालें. 

कुंभ राशि- गुरुवार के दिन समय आपके लिए लाभ के संकेत कर रहा है. जिस भी कार्य में हाथ डालेंगे. सफलता आपका वरण करेगी. 
आज क्या करें- गुरुवार के दिन पारिवारिक समस्याओं का हल परिवार में बैठकर निकाले. 
आज क्या ना करें- गुरुवार के दिन क्रोध को टालें. 

मीन राशि- गुरुवार के दिन चंद्रमा बारहवें भाव में परिभ्रमण करके आपके खर्चों में बेतहाशा वृद्धि कर देगा. ऋण लेने की भी नौबत आ सकती है.
आज क्या करें - गुरुवार के दिन पति-पत्नी के संबंधों में सामंजस्य बिठाकर रखें. मित्रों का सहयोग करें. 
आज क्या ना करें - गुरुवार के दिन बुरे लोग और बुरी आदतों का परित्याग कर दें.

यह भी पढ़िएः Daily Panchang 3 November: गुरुवार को कार्तिक शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि, जानें पंचांग में शुभ-अशुभ मुहूर्त और राहुकाल

Trending news