Aaj Ka Panchang 9 January 2023: आज सोमवार को महादेव की पूजा करें तो शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले जल में शक्कर जरूर मिलालें. ये उपाय आपके दांपत्य को मधुर बनाएगा और आर्थिक कष्ट से भी दूर रखेगा.
पटनाः Aaj Ka Panchang 9 January 2023 : आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है.आज सोमवार है. सोमवार का दिन महादेव भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन शिवजी की पूजा की जाती है.सोमवार के दिन व्रत करने के साथ पूजा करने से शिन जी से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. इसके साथ ही अगर किसी जातक को कोई मानसिक समस्या हो, रोग-व्याधि हो, या फिर जीवन में किसी तरह का आर्थिक-शारीरिक कष्ट हो तो शिव जी पूजा करने से व श्रीशिव चालीसा का पाठ करने से लाभ मिलता है. इस अलावा आप हर सोमवार व्रत भी रख सकते हैं जो कि अचूक उपाय है. आज के पंचांग में क्या है खास, बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी.
आज का पंचांग
आज विक्रम संवत 2079 माघ कृष्ण तृतीया तिथि सोमवार है. आज द्वितीया तिथि प्रातः 9:40 तक रहेगी. तदुपरांत तृतीया तिथि आरंभ हो जाएगी. आज आश्लेषा नक्षत्र पूरे दिन तक रहेगा. आज विष्कुंभ योग प्रातः 10:92 तक रहेगा. तदुपरांत प्रीति योग आरंभ हो जाएगा. आज चंद्रमा कर्क राशि में चलायमान रहेंगे. आज अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12: 24 से एक 1.00 बजे तक है. विजय मुहूर्त का समय मध्यान्ह 2:19 से 9:19 तक का रहेगा. गोधूलि बेला का समय सायं 6:00 से 6:27 तक का है. आज राहुकाल प्रातः 8:45 से 10:06 तक रहेगा आज रात्रि में 10:56 पर भद्रा लग जाएगी आज गंड मूल नक्षत्र है.
शिवजी की पूजा के उपाय
आज सोमवार को महादेव की पूजा करें तो शिवलिंग पर चढ़ाए जाने वाले जल में शक्कर जरूर मिलालें. ये उपाय आपके दांपत्य को मधुर बनाएगा और आर्थिक कष्ट से भी दूर रखेगा.
शिवजी को बेलपत्र चढ़ाएं और उस पर राम नाम लिख लें. ऐसा करने से महादेव प्रसन्न होते हैं.
शिवलिंग की जलाधारी से बहता जल थोड़ा से घर में लाकर छिड़क दें, इससे नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है.
ये भी पढ़ें- Aaj ka Rashifal 9 January 2023: मेष को होगा कष्ट, कर्क को मिलेगा लाभ, जानें राशिफल