रेलवे ने गाड़ी संख्या 05559/05560 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते). ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. ये ट्रेन 18 जनवरी 2025 को सहरसा से सुबह 09.00 बजे खुलकर दोपहर 02.45 बजे पटना पहुंचकर यहां से खुलेगी.
रेलवे ने कुंभ मेला के लिए गाड़ी सं. 05561/05562 सहरसा-टूण्डला-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) भी चलाने का फैसला किया है. यह ट्रेन 22 एवं 27 फरवरी, 2025 को सहरसा से 09.00 बजे खुलकर 14.45 बजे पटना पहुंचेगी और यहां से प्रयागराज के खुलेगी.
साथ ही सहरसा-भिण्ड-सहरसा कुंभ मेला स्पेशल (मानसी-खगड़िया- मोकामा-पटना-डीडीयू-प्रयागराज के रास्ते) - गाड़ी सं. 05563/05564 को 08 फरवरी, 2025 को चलाया जाएगा. यहा ट्रेन सुबह 06.10 बजे सहरसा से खुलकर 11.20 बजे पटना पहुंचेगी. और यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना होगी.
कुंभ स्पेशल ट्रेन के अलावा आप हर दिन चलने कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों से भी सफर कर सकते हैं. आप पटना से खुलने वाली 03255 पटना आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल, 19422 पटना अहमदाबाद एक्सप्रेस, 22670 पटना एर्नाकुलम एक्सप्रेस से भी प्रयागराज तक की यात्रा कर सकत हैं.
वहीं पटना से होकर गुजरने वाली 12335 भागलपुर मुंबई एक्स्प्रेस, 12303 पूर्वा एक्स्प्रेस,15658 कामख्या पुरानी दिल्ली स्पेशल, 22459 मधुपुर आनंद विहार टर्मिनल हमसफ़र,03483 भागलपुर नई दिल्ली स्पेशल और 20801 मगध एक्स्प्रेस से भी प्रयागराज की यात्रा कर सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़