Bihar Politics: 15 जनवरी से बिहार में एनडीए का चुनावी शंखनाद, सभी जिलों में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596182

Bihar Politics: 15 जनवरी से बिहार में एनडीए का चुनावी शंखनाद, सभी जिलों में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में मकर संक्रांति के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ने वाली है. 15 जनवरी से पूरे बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाने वाला है.

दिलीप जायसवाल

पटना: मकर संक्रांति के बाद बिहार में चुनावी चहल-पहल देखने को मिलने लगेगी. 15 जनवरी से बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. इसमें एनडीए के सांसद, केंद्रीय मंत्री , प्रदेश सरकार के मंत्री से लेकर तमाम कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे. 15 जनवरी से शुरू होने वाले एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन से पहले जेडीयू के राज्य कार्यालय से एनडीए के विजय रथ को हरी झंडी दिखाई. इस कार्यक्रम में एनडीए के सभी सदस्य दलों के प्रदेश अध्यक्षों ने भाग लिया, जिन्होंने पार्टी का झंडा लहराकर विजय रथ को रवाना किया.

इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि 15 जनवरी से बिहार के सभी जिलों में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. आज जेडीयू कार्यालय से विजय रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. हम लोग 15 जनवरी से चुनावी जंग का ऐलान कर देंगे. हम लोग एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे. हमारी तैयारी बिहार की सभी सीटों पर जीत दर्ज करने की है.

ये भी पढ़ें- Kumbh Mela 2025: शाही स्नान के लिए पटना से जाना चाहते हैं कुंभ मेला, तो इन ट्रेनों से करें सफर

वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि 15 जनवरी से जिला स्तर पर एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. इसे सफल बनाने के लिए हमने विजय रथ को हरी झंडी दिखाई है. एनडीए के घटक दल एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और बड़ी जीत दर्ज करेंगे. एलजेपी (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी ने कहा कि विजय शंखनाद रथ को आज रवाना किया गया है. 15 जनवरी से एनडीए के सभी पांचों घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष हर जिले में मौजूद रहेंगे. एकता स्थापित करने के लिए हम स्थानीय स्तर कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत होने वाली है.

इनपुट- आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news