Bihar Politics: चिराग पासवान पर मेहरबान PM मोदी! अब उनके जीजा को केंद्र में मिली अहम जिम्मेदारी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2596287

Bihar Politics: चिराग पासवान पर मेहरबान PM मोदी! अब उनके जीजा को केंद्र में मिली अहम जिम्मेदारी

Arun Bharti News: चिराग पासवान के जीजा और जमुई सांसद अरुण भारती को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है. यह जिम्मेदारी मिलने पर उन्होंने खुशी जताई है.

अरुण भारती

Arun Bharti News: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पासवान के जीजा और जमुई से लोजपा-रामविलास के सांसद अरुण भारती को पीएम मोदी ने केंद्र में बड़ी अहम जिम्मेदारी सौंपी है. जानकारी के मुताबिक, अरुण भारती को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर सलाहकार समिति का सदस्य बनाया गया है. जमुई सांसद अरुण भारती ने ही एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इसकी दी है. चिराग के जीजा ने कहा कि कर सलाहकार समिति के सदस्य बनाने को लेकर संसदीय कार्य मंत्रालय के सचिव अनिल कुमार द्वारा इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है.

बता दें कि अरुण भारती ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से यह बैचलर इन कॉमर्स हैं. इसके अलावा इंग्लैंड के यूनिवर्सिटी ऑफ स्ट्रेथक्लाइड यूके से एमबीए की पढ़ाई की है. मैनेजमेंट में मास्टर डिग्री लेने के बाद दिल्ली में एक बैंकर के रूप में मल्टीनेशनल कंपनी बैंक स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक में काम किया है. कॉमर्स और मैनेजमेंट की पढ़ाई के कारण ही उनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं अरुण भारती का पॉलीटिकल बैकग्राउंड भी काफी स्ट्रांग है. उनकी मां डॉक्टर ज्योति कांग्रेस की सरकार में बिहार की मंत्री रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- 15 जनवरी से बिहार में एनडीए का चुनावी शंखनाद, सभी जिलों में होगा कार्यकर्ता सम्मेलन

अरुण भारती को केंद्र सरकार में अहम जिम्मेदारी मिलने से लोजपा-रामविलास पार्टी के नेता काफी खुश हैं. इसको लेकर जमुई के पार्टी जिला अध्यक्ष जीवन सिंह ने ने कहा कि उनके सदस्य बनने से अब राज्य के करदाताओं को हो रही परेशानी व उनकी सुविधाओं के बारे में न सिर्फ वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से जानकारी ले सकेंगे, बल्कि उनकी समस्याओं के निदान के लिए उसे निर्देशित भी करेंगे.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news