Trending Photos
Patna: आज का पंचांग आपके लिये शुभ तिथि और मुहूर्त लेकर आया है. हिंदू धर्म में हफ्ते का प्रत्येक दिन अलग-अलग देवताओं को समर्पित है. ऐसे में सोमवार का दिन भी बड़ा खास होता है और इस दिन सूर्यदेव की पूजा होती है. सूर्यदेव की पूजा का इस दिन विशेष विधान है.
चलिए जानते हैं कि आज के पंचांग में क्या खास बता रहे हैं ज्योतिषाचार्य पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी-
आज विक्रम संवत 2079 ई पौष शुक्ल चतुर्थी सोमवार है जहां चतुर्थी तिथि पूरे दिन पर्यंत रहेगी आज श्रवण नक्षत्र दोपहर 4:42 तक रहेगा तदुपरांत धनिष्ठा नक्षत्र आरंभ हो जाएगा आज सूर्योदय के समय हर्षण योग की स्थिति बनी हुई है जो रात्रि 9:03 तक रहेगा तदुपरांत वज्र योग आरंभ हो जाएगा आज चंद्रमा मकर राशि में चालाय मान रहेंगे आज अभिजीत मुहूर्त का समय मध्यान्ह 12:18 से 1:00 बजे तक का है आज सर्वार्थ सिद्धि योग प्रातः 7.26से आरंभ होगा और सायं 4:42 तक रहेगा आज विजय मुहूर्त दोपहर 2:30 से 3:06 तक का है आज राहुकाल का समय प्रातः 8:42 से 10:01 तक का है आज भद्रा पंचक सर्वार्थ सिद्धि योग रवि योग है.
शुभ मुहूर्त
चतुर्थी तिथि - देर रात 1 बजकर 37 मिनट तक
हर्षण योग - रात 9 बजकर 3 मिनट तक
सर्वार्थसिद्धियोग - शाम 4 बजकर 42 मिनट तक
श्रवण नक्षत्र - शाम 4 बजकर 42 मिनट तक
पाताल लोक की भद्रा - दोपहर 3 बजकर 14 मिनट से देर रात 1 बजकर 37 मिनट तक
राहुकाल
दिल्ली- सुबह 08:30 से सुबह 09:47 तक
मुंबई- सुबह 08:32 से सुबह 09:54 तक
चंडीगढ़- सुबह 08:34 से सुबह 09:51 तक
लखनऊ- सुबह 08:12 से सुबह 09:30 तक
भोपाल- सुबह 08:20 से सुबह 09:40 तक
कोलकाता- सुबह 07:35 से सुबह 08:56 तक
अहमदाबाद- सुबह 08:39 से सुबह 09:59 तक
चेन्नई- सुबह 07:54 से सुबह 09:19 तक