मुजफ्फरपुरः केंद्रीय मंत्री समेत कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी में 123 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का नियुक्ति पत्र, खुश हुए युवक
Advertisement

मुजफ्फरपुरः केंद्रीय मंत्री समेत कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी में 123 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का नियुक्ति पत्र, खुश हुए युवक

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के बाद जिले के 123 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया और यह नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया है.

मुजफ्फरपुरः केंद्रीय मंत्री समेत कई भाजपा नेताओं की मौजूदगी में 123 अभ्यर्थियों को मिला नौकरी का नियुक्ति पत्र, खुश हुए युवक

मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक कार्यक्रम के बाद जिले के 123 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया और यह नियुक्ति पत्र कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया है. मुजफ्फरपुर जिले के अभ्यर्थियों को केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद अभ्यर्थियों को दिया. 

युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा
आज नियुक्ति पत्र लेने के बाद अभ्यर्थी काफी खुश दिखाई दिए और केंद्रीय मंत्री बैंक, डाक विभाग, CRPF समेत कई विभागों में अपनी किस्मत आजमाइस करने वाले युवक युवतियों को नियुक्ति पत्र दिया गया. केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री  मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास कर रहा है और उन्होंने जो देश के युवाओं को 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था. आज उसकी शुरुआत कर दी गई है और आज पूरे देश के 75 हजार युवाओं को नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र दे दिया गया है.

हर क्षेत्र में देश कर रहा तरक्की 
उन्होंने नवनियुक्त अभ्यर्थियों को इस नौकरी के माध्यम से देश के लोगों की सेवा करने की अपील भी की है. इस मौके पर उपस्थित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि अभी तो यह शुरुआत हुई है और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में देश तरक्की कर रहा है. इस मौके पर पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, सांसद अजय निषाद, सांसद वीणा देवी, विधायक रामसूरत राय और जिलाध्यक्ष रंजन कुमार समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे.                                                                         
(इनपुट- मणितोष कुमार)

यह भी पढ़ें- Dhanteras Gold-Silver Price 22 October: धनतेरस से कुछ घंटो पहले मुजफ्फरपुर में महंगा हुआ सोना, जानें नए रेट

Trending news