रांची से करीब 49 किलोमीटर दूर स्थित हुंडरू जलप्रपात में स्वर्णरेखा नदी 20 फीट की ऊंचाई से गिरती है. पहाड़ से गिरते पानी का नजारा यहां बेहद खूबसूरत है.
रांची शहर से करीब 45 किमी सीता जलप्रपात में नदी 50 फीट की ऊंचाई से गिरती है. साथ ही इस झरने के पास लोग 50 सीढ़ियों तक उतर कर पहुंच सकते हैं.
रांची से करीब 70 किमी. दूर स्थित हिरनी जलप्रपात में 120 फीट की ऊंचाई से जल गिरता है. ये जलप्रपात रांची-चक्रधरपुर रास्ते पर बना हुआ है.
जोन्हा जलप्रपात रांची शहर से करीब 40 किलोमीटर दूरी पर स्थित है. इसके जलप्रपात के पास एक बुद्ध का मंदिर है, जिसका निर्माण बिड़ला परिवार ने कराया था.
दशम जलप्रपात रांची शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर रांची जमशेदपुर रास्ते पर मिलता है. कांची नदी यहां पर 144 फीट की ऊंचाई से गिरती है. इस जलप्रपात में कभी दस धाराएं थीं, जिसके कारण इसे दशम कहा गया.
ट्रेन्डिंग फोटोज़