Manish Kashyap: मनीष कश्यप के बारे में आपने सुना ही होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनका असली नाम क्या है. वह कहां के निवासी हैं, उन्होंने कितनी पढ़ाई की है और वह महीने में कितनी कमाई करते हैं.
मनीष कश्यप को 'Son of Bihar' के नाम से जाना जाता है और वे आज भारत में काफी प्रसिद्ध हैं. मनीष कश्यप की निर्भीक और बेबाक पत्रकारिता ने देश भर में लोगों के दिलों में अपना स्थान बनाया है.
मनीष कश्यप अपने यूट्यूब चैनल के जरिए पूरे देश में घूम-घूम कर सरकार की नाकामियों, प्रशासनिक खामियों और विकास कार्यों में हो रहे भ्रष्टाचार को सामने लाते रहते हैं. आज ये भाजपा में शामिल हो गए है.
मनीष कश्यप का असली नाम त्रिपुरारी कुमार तिवारी है. उनका जन्म 9 मार्च 1988 को बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले के डुमरी महानावा गांव में हुआ था.
मनीष कश्यप के पिता का नाम उदित कुमार तिवारी है, जो भारतीय सेना में नौकरी करते हैं. उनका एक भाई भी है जो एक निजी कंपनी में काम करता है.
मनीष कश्यप ने अपनी पहली पढ़ाई अपने गांव से की और बाद में महाराष्ट्र से सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद उन्होंने किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी नहीं की और बिहार वापस आकर लोगों की सेवा करने लगे.
13 जुलाई 2018 को मनीष कश्यप ने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया. इस चैनल के जरिए उन्होंने सरकारी कार्यों में आ रही कमियों और विकास परियोजनाओं में होने वाली गलतियों को मजबूती से उजागर किया.
मनीष कश्यप की स्पष्ट और निर्भीक पत्रकारिता लोगों को बहुत पसंद आती है. वह हमेशा जनहित और देशसेवा की बात करते हैं और प्रशासन की कमियों को लोगों के सामने लाते रहते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़