शराबबंदी का कोई मतलब बचा है? शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618351

शराबबंदी का कोई मतलब बचा है? शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक स्कूल के हेडमास्टर को शराब के नशे में झंडा फहराते हुए गिरफ्तार किया गया. हेडमास्टर संजय कुमार सिंह नशे की हालत में मंच पर पहुंचे और खुद खड़े नहीं हो पा रहे थे.

शराब पीकर झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर

मुजफ्फरपुर के रामपुरहरि थाना क्षेत्र से एक ऐसी घटना सामने आई है, जो बिहार में लागू शराबबंदी के कारगर होने पर सवाल उठाती है. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जब पूरा देश जश्न मनाने और इस पावन दिन पर झंडा फहराने में व्यस्त था, तब राजकीय मध्य विद्यालय धर्मपुर पूर्वी के प्रधानाध्यापक संजय कुमार सिंह नशे की हालत में झंडा फहराने पहुंच गए. नशे में धुत होकर उन्होंने न सिर्फ राष्ट्रीय पर्व की महत्ता को नजरअंदाज किया, बल्कि इससे जुड़ी गरिमा को भी ठेस पहुंचाई. इस गणतंत्र दिवस पर जब पूरे देश में लोग अपने अधिकार और आजादी का जश्न मना रहे हैं, तब एक सरकारी अधिकारी की यह हरकत बिहार में शराबबंदी के कारगर होने पर सवाल उठाती है.

शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे हेडमास्टर
जहां एक स्कूल के हेडमास्टर को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया. यह घटना गणतंत्र दिवस के दिन की है, जब हेडमास्टर संजय कुमार सिंह नशे की हालत में झंडा फहराने पहुंचे थे. जब वह झंडा फहराने के लिए मंच पर पहुंचे, तो वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे, जिससे वहां उपस्थित शिक्षक और बच्चे हैरान रह गए.

स्थानीय थाना को सूचना मिलने के बाद हुई गिरफ्तारी
धर्मपुर पूर्वी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय के हेडमास्टर संजय कुमार सिंह शराब के नशे में झंडा फहराने पहुंचे थे. उनकी इस स्थिति को देखकर स्कूल के शिक्षक और छात्र चौंक गए. किसी ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हेडमास्टर को गिरफ्तार कर लिया. यह घटना स्कूल में मौजूद सभी लोगों के लिए एक बड़ा आश्चर्य बन गई.

ये भी पढें- विधायक गोपाल मंडल का नवगछिया में हंगामा, कुर्सी को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष से हुई बहस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news