न्यूड फोटोशूट मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एम राजू नैयर ने याचिका दायर कराई है. बता दें कि न्यूड फोटोशूट को लेकर पहले की कई जगह पर अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.
Trending Photos
मुजफ्फरपुरः बिहार के मुजफ्फरपुर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पूर्वी के अदालत में चर्चित फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ न्यूड फोटोशूट करने को लेकर मुकदमा दर्ज हो गया है. न्यूड फोटोशूट मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मुजफ्फरपुर के सीजेएम कोर्ट में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.एम राजू नैयर ने याचिका दायर कराई है. बता दें कि न्यूड फोटोशूट को लेकर पहले की कई जगह पर अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज हो चुका है.
अभिनेता रणवीर सिंह पर लगे कई आरोप
भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एम राजू नैयर ने अभिनेता रणवीर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने अभिनेता पर आरोप लगाया है कि विभिन्न टीवी चैनलों पर समाचार के माध्यम से देखा गया और सुना गया कि रणवीर सिंह ने अपने इंस्ट्राग्राम एकाउंट पर अपनी शॉट्सलेस तस्वीरें पोस्ट की और इन्हें एक पेपर पत्रिका के लिये बड़ी रकम कमाने और समाज के युवाओं को दिग्भर्मित एवं भ्रष्ट करने और समाज को खराब करने की कोशिश करने के इरादे से सूट किया. साथ ही उनके कृत किये गए जिससे महिलाओं में शर्मिंदगी हुई है और तस्वीरों से महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाई हैं.
रणवीर सिंह पर ये लगी है धाराएं
बता दें कि सोशल मीडिया पर जारी की गई उनकी न्यूड तस्वीरों को लेकर यह परिवाद दायर किया गया है. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 292 (अश्लील किताबों आदि की बिक्री), 293 (युवाओं को अश्लील सामग्री की बिक्री), 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से शब्द कहना, संकेत करना या कृत्य करना) और आईटी एक्ट के सेक्शन 67A के तहत दर्ज किया गया है.
न्यूज फोटोशूट को लेकर हुआ विवाद
राजू नैयर ने बताया कि अभिनेता की अश्लील तस्वीरों से महिलाओं की भावनाएं आहत हुई हैं और उनकी गरिमा को ठेस पहुंचाई गई है. शिकायतकर्ता ने रणवीर सिंह की गिरफ्तारी की मांग की है. साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर से कथित आपत्तिजनक तस्वीरों को हटाने की मांग की है. राजू नैयर के अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कोर्ट ने परिवाद स्वीकार करते हुए सुनवाई कि अगली तारीख 5 अगस्त को रखी गई है.
कई राज्यों में अलग-अलग जगह लगे मुकदमे
न्यूड फोटो शूट के बाद रणवीर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई है. बिहार के अलावा उनके खिलाफ कई राज्यों मुकदमे दर्ज हुए है. शनिवार (23 जुलाई) को एक मैगजीन फोटोशूट के लिए न्यूड होकर रणवीर ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया था. इन फोटोज में रणवीर गलीचे पर पोज देते नजर आ रहे हैं. शूट की तस्वीरें रणवीर द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड करने से पहले वायरल हो गईं. अब उन्हीं तस्वीरों ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है.
ये भी पढ़िए- जीतन राम मांझी के बयान पर सियासी संग्राम, बोले जमा खान- शराब की जगह पियो दूध