Bihar Crime: नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2618391

Bihar Crime: नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती

Madhubani News: बिहार के मधुबनी में नकाबपोश अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को गोली मार दी. जिसके बाज उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली

मधुबनी: मधुबनी में एक तरफ गणतंत्र दिवस के उत्साह को लेकर लोग कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. वहीं दूसरी ओर नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दे दिया. इस गोलीबारी में पंचायत समिति सदस्य समेत एक अन्य युवक घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को इलाज के लिए जयनगर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उनकी गंभीर हालत को देख कर लोगों ने मधुबनी के निजी नर्सिंग होम में दोनों को भर्ती कराया. घायल व्यक्ति की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ गांव निवासी डोडवार पंचायत समिति सदस्य सत्तो यादव एवं खजौली थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय पप्पू कुमार के रूप में हुई है.

जख्मी पप्पू यादव ने बताया बाइक से वो सत्तो यादव के साथ जयनगर से अपने घर जा रहे थे. दुल्लीपट्टी गांव के कस्तूरबा विद्यालय के समीप एनएच 527 बी के पास पीछा कर रहे दो बाइक पर हथियार से लैस चार नकाबपोश अपराधियों ने करीब एक दर्जन से अधिक फायर किया. जिससे सत्तो यादव के गाल, पीठ एवं पांव में तीन गोली लगी है. पप्पू कुमार के दायें हाथ में गोली लगी. चिकित्सक के मुताबिक एक युवक की हालत गंभीर है तीन गोली लगी है. हालांकि गोली निकालने और समुचित इलाज किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: मोदी सरकार के फैसले पर जीतन राम मांझी ने जताई नाखुशी, किशोर कुणाल और नीतीश कुमार के लिए भारत रत्न की मांग

गोलीबारी की घटना को लेकर एसडीपीओ विप्लव कुमार पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए हैं. पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. बहरहाल शाम के समय हुई वारदात से इलाके में दहशत है.

इनपुट- बिंदु भूषण

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news