Bihar Politics : अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) ने कहा कि विधानसभा नियमावली के हिसाब से जो भी आवश्यकता होगी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं नियम के हिसाब से चलने वाला इंसान हूं और नियम के मुताबिक ही चलूंगा.
Trending Photos
पटना: बिहार में एक ओर जहां भाजपा के विधानसभा सदस्यों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी (Awadh Bihari Choudhary) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया गया है. वहीं, बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष चौधरी ने इस्तीफा देने से साफ इनकार कर दिया.
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि मैं नियमावली प्रक्रिया से चलने वाला व्यक्ति हूं. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या आप इस्तीफा देंगे, तो उन्होंने साफ कहा 'क्यों देंगे इस्तीफा'. विधानसभा में अधिकारियों और विभिन्न समितियों की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि विधानसभा नियमावली के हिसाब से जो भी आवश्यकता होगी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं नियम के हिसाब से चलने वाला इंसान हूं और नियम के मुताबिक ही चलूंगा. विधानसभा नियमावली के तहत जो प्रक्रिया होगी. उसका पालन करूंगा. हम नियम से बंधे हैं और नियम के अनुसार कार्यवाही होगी.
अवध बिहारी चौधरी ने कहा कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव की जानकारी मिली है. जो अविश्वास प्रस्ताव आया है, उस पर फैसला विधायक करेंगे.
उल्लेखनीय है कि 2022 में महागठबंधन सरकार बनने के बाद चौधरी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) कोटे से विधानसभा अध्यक्ष बने थे. अब जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद की अगुवाई वाले महागठबंधन को छोड़कर भाजपा नीत एनडीए के साथ सरकार बनाई है तब चौधरी को हटाने की तैयारी शुरू कर दी गई है. भाजपा के कई विधायकों ने चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है.
इनपुट-आईएएनएस
ये भी पढ़िए- Bhojpuri Actress Pics: इन 5 खूबसूरत एक्ट्रेस की सादगी पर मरते हैं लोग