Bihar Jharkhand Lok Sabha Result Highlights: जेडीयू MLC ने नीतीश कुमार को बताया पीएम मैटेरियल, कहा- परिणाम से लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2277143

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result Highlights: जेडीयू MLC ने नीतीश कुमार को बताया पीएम मैटेरियल, कहा- परिणाम से लोगों की उम्मीदें बढ़ गईं

Bihar Lok Sabha Chunav Result 2024: मतगणना शुरू हो चुकी है. ईवीएम से पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, किसी भी उम्मीदवार के जीतने के बाद कोई विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी. जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है. 

लोकसभा चुनाव 2024
LIVE Blog

Jharkhand Lok Sabha Chunav Result 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के लिए बिहार-झारखंड में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शुरुआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है. इसके बाद ईवीएम खुलेंगी. पोस्टल बैलेट की गिनती पूरी होने के बाद ईवीएम में वोटों की गिनती की जाएगी. बता दें कि बिहार और झारखंड को मिलाकर लोकसभा की कुल 54 सीटे होती हैं, जिनमें 2019 में एनडीए को 51 सीटें हासिल हुई थीं. बिहार की कुल 40 सीटों में एनडीए को 39 सीटें मिली थीं. यहां सिर्फ किशनगंज सीट पर कांग्रेस ने महागठबंधन की लाज बचाकर रखी थी. इसी तरह से झारखंड की कुल 14 सीटों में से एनडीए को 12 सीटें मिली थी. यहां कांग्रेस और जेएमएम को एक-एक सीट जीती थी. 

04 June 2024
23:39 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मुजफ्फरपुर में बीजेपी की जीत

भाजपा प्रत्याशी राजभूषण निषाद ने कांग्रेस प्रत्याशी अजय निषाद को 2 लाख 34 हजार 8 सौ 10 वोटों से हराकर जीत हासिल किया है.भाजपा प्रत्याशी राजभुषण निषाद को निर्वाची पदाधिकारी सह अपार समाहर्ता संजीव कुमार ने जीत का सर्टिफिकेट दिया है.

23:11 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: कौशलेंद्र कुमार की लगातार चौथी जीत

नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत हासिल करने के बाद जनता दल यू के नवनिर्वाचित सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि देश में एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनेगी और तीसरी बार नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. उन्होंने अपनी जीत के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार व्यक्त किया और कहा कि लगातार चौथी बार उन पर भरोसा जताया और उन्हें टिकट देने का काम किया. उन्होंने एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं को भी बधाई दिया.

22:28 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: दुमका में सीता सोरेन को मिली हार

दुमका लोकसभा क्षेत्र से जेएमएम ने जीत हासिल की है. दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी 22527 मतों से जीते है. 24 राउंड तक चली मतों की गिनती का परिणाम आ गया. जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को हराया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अँजेनेयुलु दोड्डे ने निर्वाचन प्रमाण पत्र जेएमएम प्रत्यासी नलिन सोरेन को दिया.

 

22:28 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: दुमका में सीता सोरेन को मिली हार

दुमका लोकसभा क्षेत्र से जेएमएम ने जीत हासिल की है. दुमका लोकसभा सीट से जेएमएम प्रत्याशी 22527 मतों से जीते है. 24 राउंड तक चली मतों की गिनती का परिणाम आ गया. जेएमएम प्रत्याशी नलिन सोरेन ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन को हराया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी अँजेनेयुलु दोड्डे ने निर्वाचन प्रमाण पत्र जेएमएम प्रत्यासी नलिन सोरेन को दिया.

 

21:56 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हजारीबाग से मनीष जायसवाल की जीत

हजारीबाग से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल विजय हुए हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी नैंसी सहाय ने प्रमाण पत्र दिया . भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 275775 मत से विजय हुए हैं.इन्हें 647416 मत प्राप्त हुआ. निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल को 371641 मत प्राप्त हुआ है.

 

20:52 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: विष्णु दयाल राम की लगातार तीसरी जीत

पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल को मिला जीत का सर्टिफिकेट. जिला निर्वाचन पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बीजेपी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया. बता दें कि डॉ संजय जायसवाल ने एक लाख 36 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. चौथी बार पश्चिम चंपारण लोकसभा सीट से लगातार जीत दर्ज की है.

 

 

20:30 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: विष्णु दयाल राम की लगातार तीसरी जीत

पलामू लोकसभा सीट के लिए वोटों की गिनती पूरी हो गई. झारखंड के डीजीपी के पद से रिटायर हुए बीजेपी उम्मीदवार विष्णु दयाल राम ने 770362 मत पाकर 288807 वोटों के अंतर से लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है. राजद उम्मीदवार 481555 मत पाकर दूसरी स्थान पर रही. मतगणना प्रक्रिया पूरा होने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने विष्णु दयाल राम के जीत की घोषणा की और जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. वहीं जीत हासिल करने के बाद वीडी राम ने कहा कि ये जीत पलामू और गढ़वा के जनता के साथ पीएम मोदी के किए गए कार्यों को समर्पित है.

 

 

20:04 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: लोहरदगा से सुखदेव भगत की जीत

लोहरदगा लोकसभा के कांग्रेस उम्मीदवार सुखदेव भगत की जीत तय होने के बाद कांग्रेसियों में खुशी का माहौल कायम हो गया. सुखदेव भगत की पत्नी अनुपमा भगत और उनके समर्थकों ने लोहरदगा लोकसभा के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. सुखदेव भगत ने कहा कि यह जीत अन्याय के विरुद्ध है और अब ये लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्राथमिकता तय करेंगे.

 

 

18:45 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: गोपालगंज का चुनाव परिणाम 

 

गोपालगंज लोकसभा सीट से जदयू के प्रत्याशी आलोक कुमार सुमन 127180 मतों से चुनाव जीत चुके हैं. 

18:34 PM
Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मुंगेर में जेडीयू प्रत्याशी की जीत
 
मुंगेर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह लगभग 81 हजार मतों से जीत गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अवनीश कुमार ने जानकारी दी है.
18:11 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: शिवहर से जेडीयू की लवली आनंद जीतीं

शिवहर से लोकसभा चुनाव सीट के जेडीयू प्रत्याशी लवली आनंद जीत हासिल कर ली हैं. 

 

18:02 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: महराजगंज लोकसभा से लगातार तीसरी बार भाजपा सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल जीते

महराजगंज लोकसभा से लगातार तीसरी बार भाजपा सांसद जनार्धन सिंह सिग्रीवाल जीते गये हैं. और वहीं कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश कुमार 1 लाख मतों से हारें.  

17:50 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मीसा भारती ने पाटलिपुत्र से मारी बाजी 

पाटलिपुत्र से लोकसभा चुनाव सीट से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने जीत हासिल कर ली हैं. 

17:45 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पूर्णिया निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव की जीत

पूर्णिया से लोकसभा चुनाव का परिणाम निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव चुनाव जीत गये हैं. पप्पू यादव ने जीत दर्ज कर कहा- 'पूर्णिया को विश्व के सबसे ऊंचे स्थान पर ले जाऊंगा'

17:34 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पलामू से बीजेपी उम्मीदवार विष्णु दयाल राम जीते

पलामू से बीजेपी उम्मीदवार विष्णु दयाल राम जीते लगातार तीसरे बार जीते हैं. झारखंड में विष्णु दयाल राम DGP रह चुके हैं. 

17:19 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result:दरभंगा से  भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर का जीत दर्ज

दरभंगा लोकसभा चुनाव सीट के भाजपा प्रत्याशी गोपाल जी ठाकुर ने 1लाख 78 हजार 156 मतों से विजय प्राप्त किये. 

17:12 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: खूंटी से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा 1 लाख वोट से पीछे 

खूंटी से लोकसभा चुनाव सीट के भाजपा प्रत्याशी अर्जुन मुण्डा 1 लाख वोट से पीछे चल रहें हैं. और वहीं कालीचरण मुण्डा 126462 मतों से बढ़त हासिल हुआ है. 

17:09 PM
Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: आरा में इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद की जीत
 
आरा से लोकसभा चुनाव का परिणाम इंडी गठबंधन के उम्मीदवार सुदामा प्रसाद की जीत एनडीए गठबंधन के राजकुमार सिंह को हराया. अभी आधिकारिक पुष्टि बाकी हैं.   
16:22 PM
16:13 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: दुमका से बीजेपी की सीता सोरेन पीछे 

झारखंड की दुमका सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन 10 हजार वोट से पीछे चल रही हैं. 

15:58 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: जीतनराम मांझी ने X पर पोस्ट किया

गया से लोकसभा चुनाव का परिणाम एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने जीत दर्ज करने के बाद X पर पोस्ट कर कहा- हम मोदी जी के साथ थें हैं और रहेंगें. और उन्होंने ये भी कहा कि एक बार फिर से आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाएंगें. 

15:28 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हाजीपुर से चिराग पासवान ने मनाया जीत का जश्न

हाजीपुर से लोकसभा चुनाव का परिणाम लोजपा प्रत्याशी चिराग पासवान ने जीत का जश्न मनाया. और वहीं अपनी मां बहनोई अरुण भारती के साथ घर के बालकनी से लोगों का अभिवादन किया.  

15:20 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: अमित शाह ने चिराग और मांझी को दी बधाई 

लोकसभा चुनाव को लेकर अमित शाह ने चिराग और मांझी से बात कर उन्हें बधाई दी हैं. 

15:09 PM
Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: जीतनराम मांझी ने लगाया चौका
 
गया से लोकसभा चुनाव का परिणाम एनडीए प्रत्याशी जीतनराम मांझी ने जीत दर्ज की हैं. 
 
14:59 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result:पश्चिम चम्पारण से लोकसभा चुनाव का परिणाम 

पश्चिम चम्पारण से लोकसभा चुनाव का परिणाम बेतिया से डॉ संजय जायसवाल एक लाख 25 हजार से चुनाव जीत का चौका लगाएं.  

14:58 PM
Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी भोजपुरी सुपरस्टार पीछे
 
काराकाट के माले प्रत्याशी राजाराम सिंह 47951 वोटो से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर उपेंद्र कुशवाहा को 113227 मत मिले हैं. और वहीं तीसरे स्थान पर निर्दलीय पवन सिंह पवन सिंह को मात्र 104529 मत मिले हैं.
14:34 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: सीवान लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी आगे

सीवान लोकसभा सीट से जदयू प्रत्याशी विजयलक्ष्मी देवी 11837 वोट से आगे चल रही हैं. वहीं दूसरे नंबर पर हेना शहाब  को अभी 70915 ही वोट मिला हैं. 

14:28 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: गया लोकसभा सीट के लिए 21 राउंड की मतगणना हुई पूरी 

गया लोकसभा सीट के लिए 21 राउंड की मतगणना हुई पूरी. इक्कीसवें राउंड मिला कर NDA प्रत्याशी जीतन राम मांझी को कुल 481130 वोट प्राप्त हुए हैं. वही महागठबंधन प्रत्याशी कुमार सर्वजीत को कुल 380677 वोट से पीछे चल रहे हैं. 

14:23 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी आगे

पश्चिम चम्पारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी डॉ संजय जायसवाल  एक लाख बीस हजार वोट से आगे चल रहे हैं.

14:17 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: गोपालगंज से जदयू प्रत्याशी 9 हजार वोटों से आगे 

गोपालगंज से जदयू प्रत्याशी आलोक सुमन 88767 मतों से आगे चल रहे हैं. 

14:05 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: आरा से सुदामा प्रसाद आगे 

आरा से महागठंबधन सह भाकपा माले के प्रत्यशी सुदामा प्रसाद बीजेपाी प्रत्याशी आरके सिंह से 3 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.   

13:53 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: बेगूसराय से भाजपा प्रत्याशी आगे 

बेगूसराय से भाजपा के उम्मीदवार गिरिराज सिंह 42473 वोट से आगे चल रहे हैं.  

13:51 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: चतरा संसदीय सीटे से भाजपा प्रत्याशी आगे

चतरा संसदीय सीट भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह 93455 वोट से आगे चल रहे हैं.  

13:32 PM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी आगे

जमशेदपुर से भाजपा प्रत्यशी  बिद्दुत वरण महतो झामुमो प्रत्यशी समीर कुमार मोहंती से 17 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं.  

11:08 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: दुमका से बीजेपी की सीता सोरेन आगे

झारखंड की दुमका सीट से बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन 9 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. 

 

10:52 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: लोजपा-रामविलास के पाचों कैंडिडेट आगे

बिहार एनडीए में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा-रामविलास का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. रुझानों में लोजपा-रामविलास के सभी पांचो कैंडिडेट आगे चल रहे हैं. 

09:56 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: नीतीश कुमार के गढ़ नालंदा में भी JDU पीछे

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में भी एनडीए पिछड़ चुकी है. यहां वामदल के प्रत्याशी ने जेडीयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार को पीछे छोड़ दिया है.

09:53 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: गोड्डा से निशिकांत दुबे 5900 वोटों से आगे

झारखंड की गोड्डा सीट से बीजेपी उम्मीदवार निशिकांत दुबे 5900 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

09:19 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: झारखंड में 10 सीटों पर NDA आगे

झारखंड में एनडीए 10 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं इंडिया गठबंधन मात्र 2 सीटों पर आगे चल रहा है.

09:16 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: बिहार में एनडीए-महागठबंधन में कांटे की टक्कर

बिहार की 40 सीटों में से भाजपा 13, जेडीयू 7, एलजेपी आर 2, रालोमो 1 और हम 1 सीट पर आगे चल रहा है. दूसरी ओर, राजद 6, कांग्रेस 2, वामदल 1 और अन्य 1 सीट पर आगे चल रहे हैं. बिहार में इंडिया ने एनडीए को कड़ी टक्कर दी है.

09:14 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हाजीपुर से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान आगे

हाजीपुर सीट से एनडीए समर्थित उम्मीदवार चिराग पासवान को 7 हजार वोटों की बढ़त मिल चुकी है. चिराग का महागठबंधन की ओर से राजद के शिवचंद्र राम पीछे चल रहे हैं. 

09:08 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद आगे

पटना साहिब सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 8100 वोटों से आगे चल रहे हैं. उनके सामने कांग्रेस ने लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजीत पीछे चल रहे हैं.

09:00 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: लालू परिवार पर मंत्री नितिन नवीन का वार

बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने जी न्यूज से बातचीत में कहा कि जनता ने जो नारा दिया था वह आज पूरा होने का दिन है. देश के लिए नई उम्मीदों का दिन है. नए भारत के निर्माण का दिन है और आज देश अपने सबसे लोकप्रिय नेता को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहा है. उन्होंने कहा कि जनता ने पहले भी लालू परिवार को देखा है कैसे डंडा चलाते हैं. आखिर क्यों छपरा और पाटलिपुत्र में गोलियां चलीं. जहां इनकते मन के अनुकूल वातावरण नहीं होगा, वहां गोली बम चलाएंगे.

08:56 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: बिहार के रुझानों में NDA को तगड़ा झटका

fallback

08:52 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: बिहार के रुझानों में कांटे की टक्कर

 

पाटलिपुत्र से मीसा भारती पीछे हो गई हैं. शुरुआती रुझानों में भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव यहां से पीछे चल रहे थे

पूर्णिया सीट से पप्पू यादव लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. त्रिकोणीय मुकाबले में पप्पू यादव जहां जेडीयू के संतोष कुमार कुशवाहा और राजद की बीमा भारती पर बढ़त बनाए हुए हैं.

चिराग पासवान के जीजा और एलजेपीआर के प्रत्याशी अरुण भारती जमुई सीट से आगे चल रहे हैं.

खगड़िया से एलजेपीआर के राजेश वर्मा आगे चल रहे हैं.

मधेपुरा में राजद के चंद्रदेव कुमार पीछे चल रहे हैं.

08:48 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पाटलिपुत्र से मीसा भारती, सारण से रोहिणी आचार्य पीछे

बिहार की पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार मीसा भारती पीछे चल रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है. शुरुआती रुझानों में मीसा आगे थीं. वहीं लालू यादव की दूसरी बेटी रोहिणी आचार्य सारण सीट से पीछे चल रही हैं. यहां बीजेपी के राजीव प्रताप रूडी आगे चल रहे हैं.

08:45 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मधेपुरा से जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव आगे चल रहे हैं. 

बिहार की मधेपुरा से एनडीए समर्थित जेडीयू के दिनेशचंद्र यादव आगे चल रहे हैं. 

08:32 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मांझी, कुशवाहा, गिरिराज सिंह आगे

गया से जीतनराम मांझी आगे, काराकाट से उपेंद्र कुशवाहा आगे, बेगुसराय से गिरिराज सिंह आगे चल रहे हैं. शुरुआती रुझानों में गिरिराज सिंह पिछड़ते नजर आ रहे थे.

08:29 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: काराकाट से एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा आगे

बिहार की काराकाट सीट से एनडीए उम्मीदवार और रालोमो अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा आगे चल रहे हैं. इस सीट से भोजपुरी स्टार और निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह पीछे चल रहे हैं. 

08:28 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हर बटन से कमल खिल रहा है- विजय सिन्हा

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर बटन से कमल खिल रहा है और उस कमल पर महालक्ष्मी का स्वरूप दिखाई दे रहा है. INDI गठबंधन ने 1 जून को बैठक भी कर ली है. हमें उम्मीद थी कि इतने आत्मविश्वास के साथ बोल रहे हैं तो कम से कम नेता तो चुन लेंगे, लेकिन ना नेता है ना नीति है ना नियत है.

 

08:26 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह पीछे

बिहार की काराकाट सीट से भोजपुरी स्टार और निर्दलीय कैंडिडेट पवन सिंह पीछे चल रहे हैं. 

08:25 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हर बटन से कमल खिल रहा है- विजय सिन्हा

बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि हर बटन से कमल खिल रहा है और उस कमल पर महालक्ष्मी का स्वरूप दिखाई दे रहा है. INDI गठबंधन ने 1 जून को बैठक भी कर ली है. हमें उम्मीद थी कि इतने आत्मविश्वास के साथ बोल रहे हैं तो कम से कम नेता तो चुन लेंगे, लेकिन ना नेता है ना नीति है ना नियत है.

08:24 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पाटलिपुत्र से मीसा भारती आगे 

बिहार की पाटलिपुत्र सीट से लालू यादव की बेटी और राजद उम्मीदवार मीसा भारती आगे चल रही हैं. उनका मुकाबला बीजेपी के रामकृपाल यादव से है.

08:22 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मंत्री नितिन नवीन का बड़ा बयान

बीजेपी नेता और बिहार सरकार में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि पहली बार गैर कांग्रेसी लगतार तीसरा प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. पीएम मोदी और एनडीए को अपार समर्थन मिल रहा है.

08:20 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पूर्णिया से निर्दलीय प्रत्याशी पप्पू यादव आगे चल रहे

बिहार की पूर्णिया सीट से निर्दलीय कैंडिडेट पप्पू यादव आगे चल रहे हैं. 

 

08:14 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: सीवान से निर्दलीय हिना शहाब पीछे चल रहीं

बिहार के बाहुबली दिवंगत नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी सीवान से पीछे चल रही हैं. उन्होंने इस बार निर्दलीय चुनाव लड़ा है.

08:05 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पोस्टल बैलेट के रुझानों में INDIA गठबंधन को बढ़त

बिहार-झारखंड में काउंटिंग शुरू हो चुकी है. शुरूआती दौर में पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. पोस्टल बैलेट के रुझानों में इंडिया गठबंधन आगे चल रहा है.

07:45 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: हजारीबाग सीट पर काउंटिंग शुरू हुई

झारखंड की हजारीबाग में मतगणना की प्रक्रिया हजारीबाग के बाजार समिति प्रांगण में शुरू हो गई है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. बता दें कि हजारीबाग में कुल पांच जगह की मतगणना प्रक्रिया चल रही है. जिसमें बरही, बड़कागांव, हजारीबाग, मांडू, रामगढ़ विधानसभा शामिल हैं. इसमें कुल काउंटिंग टेबल 105 हैं. 

07:39 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: कानून तोड़ा तो तुरंत होगी गिरफ्तारी- पटना पुलिस

बिहार की पटना पुलिस ने मतगणना के दौरान उपद्रव करने वालों के लिए सख्त चेतावनी दी है. पुलिस ने कहा कि दिनांक 04.06.24 को लोकसभा निर्वाचन मतगणना के अवसर पर पटना जिला में IPC की धारा 144 लागू रहेगी. इस धारा के अंतर्गत 05 या 05 से अधिक व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर एकत्रित नहीं हो सकते हैं. दिनांक 06.06.24 तक आदर्श आचार संहिता लागू है.

 

07:35 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: काउंटिंग से एक दिन पहले PM मोदी से मिले CM नीतीश

मतगणना से एक दिन पहले सोमवार (03 जून) की शाम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. सीएम अपने निजी कार्य से दिल्ली गए हुए थे. 

 

07:22 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: कफन बांध कर आना मतगणना में- पप्पू यादव

मतगणना से पहले पप्पू यादव ने अपने समर्थकों और इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं को काउंटिंग सेंटर पर लोकतंत्र की रक्षा के लिए कफन बांध कर आने की अपील की. 

 

07:19 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवन किया

बिहार की राजधानी पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के लिए हवन किया.

 

07:13 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: भागलपुर में बरारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी मतगणना

बिहार की भागलपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना को लेकर अंतिम तैयारी पूरी हो चुकी है. बरारी पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम बनाया गया है. थोड़ी देर में मतगणना शुरू होगी. भागलपुर लोकसभा में 6 विधानसभाओं की सिलसिलेवार मतगणना होगी. हर विधानसभा के लिए 14-14 टेबल लगाए गए हैं.

07:12 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: मतगणना केंद्र पर कड़ा सुरक्षा पहरा

 

07:05 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: सारी तैयारियां दुरुस्त हैं- रांची उपायुक्त

रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि सारी तैयारियां दुरुस्त हैं. सभी अधिकारी अपनी-अपनी ड्यूटी पर मौजूद हैं. सभी मतगणना अधिकारी धीरे-धीरे प्रवेश कर रहे हैं. तय समय से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

 

07:03 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: काउंटिंग से पहले तेजस्वी यादव का बड़ा दावा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने रिजल्ट से पहले बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि इंडिया गठबंधन को देश भर में 295+ सीटें मिलने जा रही है. 295 से कम हम लोगों को मिलने नहीं जा रहा है. हम देश की जनता को धन्यवाद देते हैं, खास कर बिहार की जनता को कि 49 डिग्री और 49 डिग्री में चुनावी सभा में खड़े रहे. यह बताता है कि हम लोग चुनाव जीत रहे हैं. 2020 के जैसी धांधली होगी तो इस बार जनता बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता हिसाब लेगी.

06:59 AM

Bihar Lok Sabha Result 2024: मधेपुरा के बीएनएमयू नॉर्थ कैम्पस में होगी काउंटिंग

मधेपुरा के बीएनएमयू नॉर्थ कैम्पस में काउंटिंग सेंटर बनाया गया है. जहां ईवीएम के लिए 14 और पोस्टल बैलेट के लिए 8 टेबल लगाए गए हैं. वहीं मतगणना कार्य में लगाए गए 354 कर्मी गिनती प्रारंभ करेंगें. 8 बजे से मतगणना कार्य प्रारंभ होगी.

06:57 AM

Bihar Jharkhand Lok Sabha Result: विजय जुलूस या मार्च निकालने पर पाबंदी

चुनाव आयोग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार, विजय जुलूस और या मार्च निकालने पर पाबंदी रहेगी. जुलूस निकालने के पहले अनुमति लेना अनिवार्य है. 

Trending news