Bhojpuri Song: वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च, 2024 को मरून कलर सड़िया गाना रिलीज हुआ था. यह गाना भोजपुरी फिल्म फसल का है. इस गाने नीलकमल सिंह और कल्पना ने गाया है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने दिया है.
Trending Photos
Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री के जुबाली स्टार दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) लोकसभा चुनाव 2025 में भले ही हार गए, लेकिन उनका जलवा आज भी कायम है. इसकी बानगी एक बार फिर दिखाई दी. जहां कहा जा रहा था कि वह जब से सांसद बने हैं, तब से भोजपुरी सिनेमा में ज्यादा वक्त नहीं दे पा रहे हैं. इस वजह से उनका स्टारडम कम हो रहा है. मगर, अब ऐसा शायद ही कोई कहेगा, क्योंकि जो रिकॉर्ड बना है. वह कमाल का है. आइए इस ऑर्टिकल में सबकुछ जानने की कोशिश करते हैं.
आपको अक्सर भोजपुरी गाने इंटरनेट पर छा हुए नजर आते हैं, लेकिन कुछ गाने इतने धमाकेदार होते हैं कि उनकी दीवानगी कम नहीं होती है. ऐसा ही एक गाना दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) का ऐसा ही दमदार गाना इन दिनों रिकॉर्ड बना रहा है. यूट्यूब पर 140 मिलियन व्यूज और इंस्टाग्राम पर 10.07 मिलियन रील्स क्रॉस कर चुका है.
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर 12 मार्च, 2024 को मरून कलर सड़िया गाना रिलीज हुआ था. यह गाना भोजपुरी फिल्म फसल का है. इस गाने नीलकमल सिंह और कल्पना ने गाया है. गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा ने दिया है.
यह भी पढ़ें:'बदनाम कर रहे हो', अक्षरा सिंह ने आखिर किस पर गाने के जरिए साधा निशाना?
आजमगढ़ से लोकसभा सीट से दिनेश लाल यादव ने चुनाव लड़ा था. उन्होंने उस दौरान जमकर प्रचार-प्रसार किया था. मगर, वह चुनाव हार गए. धर्मेंद्र यादव ने 1,61,035 वोटों के अंतर से निरहुआ को हराया. जहां धर्मेंद्र यादव को कुल 5,08,239 वोट मिले थे. वहीं, बीजेपी के दिनेश लाल यादव निरहुआ को 3,47,204 वोट मिले थे.