Bihar Lok Sabha Chunav: दुनिया भर में लोकप्रिय भोजपुरी भाषा बिहार के भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पडोसी राज्य झारखंड के कई हिस्सों में बोली जाती है.
Trending Photos
Bihar Lok Sabha Chunav: विपक्षी दलो के गठबंधन इंडी में शामिल भाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने 8 मार्च, 2024 दिन बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने की अपनी लंबे समय से लंबित मांग को पुनर्जीवित करेगी ताकि इसे राजभाषा का दर्जा मिल सके.
दीपांकर भट्टाचार्य ने बुधवार को कहा कि बीजेपी नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भोजपुरी को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल करने पर चुप्पी क्यों साधे हुए है. उन्होंने कहा कि दुनिया भर में लोकप्रिय यह भाषा बिहार के भोजपुर, रोहतास, कैमूर, बक्सर, सारण, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, जहानाबाद और पडोसी राज्य झारखंड के कई हिस्सों में बोली जाती है.
उन्होंने कहा कि हम केंद्र से मांग करते हैं कि भोजपुरी को तुरंत आधिकारिक भाषा का दर्जा दिया जाए. भाकपा माले बिहार में तीन सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ रही है. तराई विधानसभा सीट से पार्टी के मौजूदा विधायक सुदामा प्रसाद आरा लोकसभा सीट से पार्टी के पूर्व विधायक राजाराम सिंह काराकाट से और पालीगंज से पार्टी के मौजूदा विधायक संदीप सौरव नालंदा लोकसभा सीट से महागठबंधन के उम्मीदवार हैं. प्रदेश की दो लोकसभा सीटों - आरा और काराकाट - में भोजपुरी भाषी मतदाताओं की तादाद बहुत अधिक है.
यह भी पढ़ें:'पीएम रोड शो करें या एयर शो, हम करेंगे जॉब शो', तेजस्वी यादव का PM मोदी पर तंज
भट्टाचार्य ने कहा कि बिहार की एनडीए सरकार भी इस मुद्दे पर चुप है. न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत बीजेपी के शीर्ष नेता और न ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सत्तारूढ़ जदयू के अन्य नेता, भोजपुरी को आधिकारिक भाषा का दर्जा देने के बारे में एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं. यह भोजपुरी भाषी मतदाताओं के साथ सरासर अन्याय है.
यह भी पढ़ें:'रोहिणी पैराशूट प्रत्याशी, मोदी के आगे कोई नहीं टिकेगा', लालू के समधी के बयान से टेंशन में महागठबंधन!
उन्होंने कहा कि भोजपुरी भाषा को भारत के संविधान की 8वीं अनुसूची में शामिल करना इस भाषा को बोलने वाले लोगों की सबसे पुरानी मांगों में से एक रही है.
इनपुट: भाषा