Manika Assembly Seat: 2014 में थी त्रिकोणीय लड़ाई, 2019 में राजद-कांग्रेस साथ आए और बीजेपी का हरा दिया
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2493053

Manika Assembly Seat: 2014 में थी त्रिकोणीय लड़ाई, 2019 में राजद-कांग्रेस साथ आए और बीजेपी का हरा दिया

Manika Assembly Seat Profile: कांग्रेस ने मनिका विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी को हराया है. रामचन्द्र सिंह ने रघुपाल सिंह पर जीत दर्ज की थी. इस सीट पर नोटा को 4,980 वोट मिला था.

 

मनिका विधानसभा सीट का इतिहास (File Photo)

Manika Assembly Seat: मनिका विधानसभा सीट पर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी की चुनावी लड़ाई आमने-सामने की होती है. इस सीट पर साल 2014 में लालू प्रसाद यादव की पार्टी राजद दूसरे नंबर पर आ गई थी. वह महज कुछ वोट से चुनाव हार गई थी. वहीं, कांग्रेस तीसरे नंबर पर चली गई थी. हालांकि, इस सीट पर मुकाबला त्रिकोणिय हो गया था. जिसमें बीजेपी ने बाजी मारी थी. साल 2029 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी.

अब थोड़ा सा मनिका विधानसभा क्षेत्र के बारे में जान लेते हैं. झारखंड के लातेहार जिले में मनिका स्थित है. मनिका एक खंड और विधानसभा क्षेत्र है. मनिका विधानसभा क्षेत्र रांची से करीब 131 किलो मीटर दूर बसा है. मनिका पहले लातेहार विधानसभा क्षेत्र में था. हालांकि, साल 1977 में इसका विभाजन करके नया मनिका विधानसभा क्षेत्र बनाया गया था.

साल 2014 विधानसभा चुनाव का नतीजा
राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद को मनिका सीट पर साल 2014 में जीत मिल सकती थी. मगर, मुकाबला त्रिकोणीय होने की वजह से मामूली अंतर से चुनाव हार गए. भारतीय जनता पार्टी के हरिकृष्ण सिंह को 31,58 वोट मिला था और वह चुनाव में जीत हासिल किए थे. वहीं, राजद के रामचन्द्र सिंह को 30,500 वोट मिला
था और वह हार गए. कांग्रेस के मुनेश्वर उरांव को 27,731 वोट मिला था. वह तीसरे नंबर पर थे.

​यह भी पढ़ें:मधुपुर में हाजी हुसैन और राज पालीवार में हार जीत की होती है लड़ाई, जानें इतिहास

साल 2019 विधानसभा चुनाव के नतीजे
भारतीय जनता पार्टी को कांग्रेस ने मनिका विधानसभा सीट पर हराया है. कांग्रेस के रामचन्द्र सिंह ने बीजेपी रघुपाल सिंह को चुनावी मात दी है. रामचन्द्र सिंह को 74,000 वोट मिले थे और वह चुनाव जीते थे. वहीं, बीजेपी के रघुपाल सिंह को 57,760 वोट मिले थे और वह हार गए थे. वह दूसरे नंबर पर थे. इस सीट पर नोटा को 4,980 वोट मिला था. इसका मतलब हुआ कि इतने लोगों ने किसी भी प्रत्याशी के लिए वोट नहीं किया.

यह भी पढ़ें:Borio Assembly Seat: JMM और BJP में चुनावी जंग! बोरियो विधनासभा सीट का जानिए समीकरण

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news