Jharkhand Assembly Election: लातेहार में वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान संतोष यादव के सिर में लगी गोली, हालात नाजुक
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2512070

Jharkhand Assembly Election: लातेहार में वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान संतोष यादव के सिर में लगी गोली, हालात नाजुक

Jharkhand Assembly Election 2024: लातेहार विधानसभा चुनाव की ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लगी है. गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है.

लातेहार में वोटिंग सेंटर पर तैनात CRPF जवान को लगी गोली

Jharkhand Assembly Election First Phase Voting: झारखंड विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच लातेहार विधानसभा चुनाव क्षेत्र में एक पोलिंग बूथ पर हादसा हो गया. वोटिंंग सेंटर पर ड्यूटी में तैनात सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई. गोली लगने के बाद जख्मी जवान को इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में भर्ती करवाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया है.

वहीं, जख्मी जवान को एयरलिफ्ट कर रांची के बड़े अस्पताल में भर्ती करवाने की तैयारी की जा रही है. सीआरपीएफ जवान संतोष कुमार यादव लातेहार के लाभर में विधानसभा चुनाव को लेकर ड्यूटी पर तैनात थे. 13 नवंबर, 2024 दिन बुधवार के अहले सुबह पिकेट में ही एक्सीडेंटल फायरिंग हुई, जिसमें संतोष कुमार यादव को सिर में गोली लग गई. पिकेट में तैनात जवानों ने उन्हें इलाज के लिए तत्काल मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.

घटना की जानकारी मिलने के बाद पलामू रेंज के डीआईजी वाईएस रमेश, सीआरपीएफ के डीआईजी पंकज कुमार, पलामू एसपी रीष्मा रमेशन और सीआरपीएफ के आला अधिकारी अस्पताल पहुंचे और जवान का हाल चाल जाना जवान को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:Jharkhand first phase of polling LIVE Updates: डालटनगंज में ईवीएम मशीन खराब, नहीं शुरू हो सका मतदान

जख्मी जवान संतोष कुमार यादव बिहार के रहने वाले हैं. पलामू डीआईजी वाईएस रमेश ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर लाभर में सीआरपीएफ की तैनाती की गई थी. एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई, जिसमें सीआरपीएफ जवान को गोली लग गई. जवान को एयरलिफ्ट कर रांची भेजा जा रहा है.

बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर पलामू प्रमंडल में 150 से भी अधिक केंद्रीय रिजर्व बल के कंपनियों को तैनात किया गया है.

रिपोर्ट: संजीव कुमार गिरि

यह भी पढ़ें:Jharkhand Election 2024:झारखंड में पहले चरण का मतदान आज, BJP और JMM के लिए क्या है?

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी. झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news